ब्लॉक प्रमुख के लिए कड़ी सुरक्षा में वोटिंग
देहरादून/गदरपुर/सितारगंज(उद ब्यूरो)। हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों की 89 क्षेत्र पंचायतों में से 62 में प्रमुख के लिए मतदान सुबह से शुरू हो गया। मतदान के बाद मतगणना कर चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। ब्लाक प्रमुखों के अलावा 61 ज्येष्ठ उपप्रमुखों व 60 कनिष्ठ उपप्रमुखों के लिए बुधवार को मतदान शुरू किया गया। शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही प्रमुख पदों पर जीत के लिए दोनों ही प्रमुख सियासी दलों भाजपा और कांग्रेस मंगलवार देर रात तक दांव-पेच में लगे रहे। बता दें 27 क्षेत्र पंचायत प्रमुख, 28 ज्येष्ठ व 29 कनिष्ठ उपप्रमुख पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार क्षेत्र पंचायतों में प्रमुख और ज्येष्ठ व कनिष्ठ उपप्रमुख पदों के लिए एकल संक्रमणीय पद्धति से सुबह 10 बजे से मतदान आरंभ कर दिया गया। यह दोपहर बाद तीन बजे तक चलेगा। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी और फिर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव के लिए सभी क्षेत्र पंचायतों में मतदान और मतगणना के लिए तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई हैं। निर्विरोध निर्वाचन के बाद 62 प्रमुख पदों के लिए 148, 61 ज्येष्ठ उपप्रमुख पदों पर 161 और 60 कनिष्ठ उपप्रमुख पदों के लिए 160 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। उधर, क्षेत्र पंचायत प्रमुख पदों पर जीत के लिए जोड़तोड़ में जुटे दोनों मुख्य सियासी दलों भाजपा और कांग्रेस मंगलवार ताकत झोंके रहे। इस कड़ी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों से देर रात तक संपर्क का सिलसिला चलता रहा। प्रमुख और ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुखों का चुनाव क्षेत्र पंचायत सदस्य करते हैं। गदरपुर- विकासखंड गदरपुर में ब्लॉक प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख व कनिष्ठ प्रमुख पदों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया प्रातः 10 बजे से आरंभ हुई। उप जिलाधिकारी बाजपुर एपी बाजपेई की मौजूदगी में चुनाव अधिकारी बृजेश सिंह की देखरेख में विकासखंड गदरपुर के निर्वाचित बीडीसी सदस्यों द्वारा अपने मताधिकार का उपयोग किया गया। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर शासन-प्रशासन द्वारा मतदान केंद्र के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। विकासखंड कार्यालय को जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग कर सशस्त्र पुलिसकर्मियों को लगाया गया था जहां से उनके द्वारा मतदान के लिए आने वाले निर्वाचित बीडीसी सदस्यों को जांच के उपरांत मतदान के लिए अंदर भेजा जा रहा था। मतदान केंद्र के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस एवं स्थानीय अभिसूचना इकाई के जवानों द्वारा जांच पड़ताल के बाद कक्ष में भेजा जा रहा था। दोपहर 1ः30 बजे तक विकासखंड गदरपुर के 40 निर्वाचित बीडीसी सदस्यों में से 37 बीडीसी सदस्यों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा चुका था। सुरक्षा की दृष्टि से अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर डॉ जगदीश चंद्र, पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर कमला बिष्ट एवं थानाध्यक्ष गदरपुर जसविंदर सिंह सहित आसपास के थाना क्षेत्रों से पहुंचे पुलिस कर्मियों एवं सशस्त्र पुलिस फोर्स के जवानों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चैबंद बनाया गया था। ब्लाक प्रमुख पद पर भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशी पूनम रानी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख पद पर टिप्सन नरूला एवं कनिष्ठ प्रमुख पद पर वैजयंती मंडल अपनी-अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आशान्वित है। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा के असंतुष्ट खेमे द्वारा विविन दलों के सहयोग से गठित संयुक्त मोर्चे की ब्लाक प्रमुख पद की प्रत्याशी ममता रानी, जयेष्ठ प्रमुख पद पर सलविंदर सिंह कलसी एवं कनिष्ठ प्रमुख पद पर चुनाव मैदान में उतरे अजय सरदार ने भी अपनी जीत का दावा किया है। इस दौरान प्रभारी खंड विकास अधिकारी एलडी जोशी, एडीओ पंचायत राजपाल सिंह चैहान के अलावा विभिन्न विभागीय कर्मचारी एवं राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद थे। सितारगंज- नगर क्षेत्र में चल रहा ब्लॉक प्रमुख चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ। इस दौरान पुलिस बल खासा तैनात रहा। नगर से लेकर खंड विकास कार्यालय तक पुलिस ने कई जगह रास्तो में नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान काफी गहमागहमी का माहौल देखा गया। जिले में अति संवेदनशील ब्लाक प्रमुख क्षेत्र माना जाने वाले सितारगंज की सीट को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ नीरज खैरवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिंदरजीत सिंह ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। खबर लिखे जाने तक सभी बीडीसी मेंबर ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने बताया कि चुनाव के परिणाम की 3 बजे के बाद गिनती होने पर घोषणा की जाएगी। बता दें कि कमलजीत कौर एवं मृदुल त्रिपाठी मोनू ब्लॉक प्रमुख चुनाव के प्रमुख दावेदारों में हैं। दोनों ही प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी को जिताने में जी तोड़ मेहनत करने में लगे हुए है। अब देखना यह है कि जीत का सेहरा किसके सर बंधता है।