हैंडपम्प 6 माह से खराब, भड़के मोहल्लेवासी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्रांतर्गत वार्ड 2 कृष्णा कालोनी में लगा एकमात्र सरकारी हैंडपम्प पिछले करीब छह माह से खराब है। वार्ड पार्षद एवं सरकारी नल ठीक कराने वाले भाजपा नेता से कई बार आग्रह करने के बाद भी नल ठीक न होने से भड़के मोहल्लेवासियों ने आज नगर निगम, पार्षद एवं भाजपा नेता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया तथा कहा कि यदि खराब हैंडपम्प शीघ्र ठीक नहीं कराया गया तो आंदोलन तेज करने को बाध्य होना पड़ेगा। रोषित मोहल्लेवासियों ने बताया कि वह पिछले करीब छह माह से शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। मोहल्ले में एकमात्र सरकारी नल लगा है जिसके माध्यम से न सिर्फ मोहल्लेवासी बल्कि आंगनबाड़ी में आने वाले अन्य मोहल्लों के बच्चे भी पेयजल पीते हैं लेकिन नल खराब होने से सभी को शुद्ध पेयजल हासिल करने के लिए परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। उनका कहना है कि वार्ड पार्षद के साथ ही सरकारी नल ठीक कराने वालेे भाजपा नेता धीरेश गुप्ता व निगम अधिकारियों को पूर्व में कई बार इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान नेतागण जनसमस्याओं का तुरन्त समाधान कराने का भरोसा देते हैं लेकिन सरकारी नल पिछले करीब छह माह से खराब है लेकिन इसे ठीक कराने के लिए उनके पास समय नहीं है। मोहल्लेवासियों ने रोषित शब्दों में कहा कि यदि जनहित में सरकारी नल शीघ्र ठीक नहीं कराया जाता है तो वह इस संबंध में आंदोलन तेज करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शन करने वालों में गोमती, प्रेमवती, गुलजारी, गंगा देवी, किरन, पूनम, फूलवती, सुनीता, गंगोत्री, कविता, पंकज, काशीराम, मन्नूलाल, रामवीर, धरमपाल, भगवानदास, लेखराज, अमरपाल, ओमवीर, राजपाल, अनुरोध, बबलू व सुरेश आदि शामिल थे।