टिकट के लिए मारपीट, प्रदेश उपाधयक्ष को दौडाया
रुड़की (उद सहयोगी)। नगर निगम चुनाव का एलान होने के बाद से ही भाजपा- कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। जहां कांग्रेस में मेयर प्रत्याशी को लेकर विरोध हो रहा है। वहीं, भाजपा में पार्षद प्रत्याशियों ने जमकर हंगामा किया। नौबत मारपीट तक पहुंच गई। इतना ही नहीं कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष को भी दौड़ा दिया। एक महिला ने टिकट नहीं मिलने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दे डाली। भाजपा को कई अन्य रूठों को मनाने के लिए भी एड़ी चोटी के जोर लगाने पड़ रहा है। पार्षद प्रत्याशियों के सिंबल आवंटन के दौरान हुए धक्कामुक्की, गाली गलौज ने कसर पूरी दी। विधायक प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के पार्षद प्रत्याशियों को सिंबल देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन इस दौरान तीन महिलाओं समेत दर्जनभर दावेदारों ने हंगामा खड़ा कर दिया। प्रदेश उपाध्यक्ष विनय रोहिला के सामने एक महिला दावेदार ने आत्महत्या करने की धमकी दे डाली। प्रदेश उपाध्यक्ष बिना सिंबल दिए ही गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो विरोध कर रहे लोगों ने सड़क पर गाड़ी घेर ली और नीचे बैठ गए। मारपीट तक की नौबत आई तो प्रदेश उपाध्यक्ष तुरंत गाड़ी से उतरकर वापस कार्यालय की तरफ दौड़ने लगे तो हंगामा कर रहे लोग भी पीछे-पीछे भागे। विधायक प्रदीप बत्रा और उनके समर्थकों ने प्रदेश उपाध्यक्ष को एक कमरे में बंद कर दिया।