एनआरसी लागू कर देश में भय का माहौल बना रही भाजपाःरावत
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। केंद्र सरकार देश के अन्य राज्यों में घुसपैठिये के नाम पर एनआरसी व्यवस्था लागू कर भय का माहौल बना रही है।पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी राज्य में एनआरसी लागू करने की घोषणा की जो राज्य के हित में नहीं है। उन्होंने बताया कि राज्य के जनपद उधमसिंहनगर में पिछले कई दशकों से बंगाली समाज के लोग परिवार कई पीढ़ियों के सहित रहते आये हैं जिन्हें वर्ष 1971 के दौरान तत्कालीन सरकार द्वारा यहां भूमि आवंटित कर कागजात सौंपे गये थे लेकिन आज कई परिवारों के पास मूल कागजात नष्ट हो चुके हैं। ऐसी स्थिति में उनके समक्ष कई समस्याएं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि देवभूमि राज्य में एनआरसी लागू करना किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है। श्री रावत ने कहा कि यह व्यवस्था लागू करने के पीछे महज राजनैतिक महत्वाकांक्षा पूरी करना है। श्री रावत ने कहा कि प्रदेश में डेंगू रोग दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है जिससे दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग राज्य के विभिन्न चिकित्सालयों में उपचार करा रहे हैं लेकिन शासन प्रशासन इस ओर पूरी तरह से आंखें मूंदे है। डेंगू रोग पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए महज घोषणाएं ही की जा रही हैं धरातल पर कार्य नहीं हो रहे। श्री रावत ने कहा कि पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ दल ने धनबल व बाहुबल का उपयोग कर मतदाताओं को प्रभावित किया बावजूद इसके पंचायत चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी। वार्ता के दौरान प्रेमानंद महाजन, मीना शर्मा, ममता हालदार, चन्द्रशेखर गांगुली, हरीश बावरा, अनिल शर्मा, संजीव रस्तोगी, पुष्कर राज जैन सहित कई लोग मौेेजूद थे।