लकी ड्रा निकालने केे बहाने हजारोें की ठगी
काशीपुर(उद संवाददाता)। साइबर क्राइम की एक और घटना में ठगों ने लकी ड्रा में इनाम निकलने का लालच देकर बरेली के एक युवक से लगभग 65 हजार ठग लिए। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस को दी तहरीर में डभौरा टांडा थाना भोजीपुरा बरेली उत्तर प्रदेश तथा हाल कवि नगर हॉस्टल निवासी विष्णु कुमार पुत्र जागरण लाल ने बताया कि वह जसपुर अîóे के समीप स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करता है। गत 17 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर राहुल पांडे नामक युवक का फोन आया जिसने बताया कि लकी ड्रा में 12 लाख 60 हजार का उसका इनाम निकला है। रजिस्ट्रेशन के लिए 6500 रुपये स्नैपडील प्राइवेट लिमिटेड के खाते में डालने होंगे। इसके बाद युवक का दोबारा फोन आया। इस बार फोनकर्ता नहीं बताया कि 126000 आरटी जीएस स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से ट्रांसफर हो रहे हैं। आरबीआई ने जीएसटी के चक्कर में इसको रोक रखा है। इसके लिए उसे 25200 की रकम एसबीआई में जमा करना होगा। बाद में भुक्तभोगी को राहुल पांडे नामक फोनकर्ता द्वारा बताया गया कि 18900 टीडीएस इसी खाते में डालने होंगे। इतना सब कुछ करने के बाद जब दूसरी ओर से 7500 रुपयों की रकम और खाते में डालने की बात की गई तो युवक को शक हो गया। वह अब तक इनाम पाने के लालच में 64 हजार 500 की रकम दे चुका था। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि दूसरी ओर से आप भी ठग के फोन लगातार आ रहे हैं। मामला संज्ञान में लेकर पुलिस ने जांच की कार्यवाही शुरू किया है।