डेंगू का कहर,महिला की मौत
डेंगू के प्रकोप से दहशत में लोग,घर-घर फैल रहा डेंगू का डंक
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। डेंगू मच्छर का डंक जिला मुख्यालय में अपना कहर निरंतर बरपा रहा है। जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन तेज बुखार से पीड़ित सैकड़ों लोग उपचार के लिये आ रहे हैं। जिनके रक्त परिक्षण के पश्चात अनेक लोगों में डेंगू रोग पाया जा रहा है। डेंगू रोग से जनपद में कई मौते भी हो चुकी हैं। लेकिन शासन प्रशासन के साथ ही स्वास्थ्य एवं नगर निगम इस ओर कतई गम्भीर दिखाई नहीं दे रहे हैं। नगर की आवासीय कालोनियों एवं मलिन बस्तियों में दवा छिड़काव की महज औपचारिकता बरती जा रही है। जिस कारण डेंगू रोग दिनो-दिन अपने पैर पसारता जा रहा है। डेंगू रोग के चलते रविन्द्र नगर निवासी एक महिला की मौत हो गयी। उसे उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी हालत गंभीर होने पर अन्यत्र रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गयी। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के दो छोटे बच्चे हैं। जानकारी के अनुसार रविन्द्रनगर निवासी स्व. राम किशन मंडल और उर्मिला की 40वर्षीय पुत्री रिंकू का 12वर्ष पूर्व दिल्ली निवासी जयप्रकाश गुप्ता से ेविवाह हुआ था। उसका तीन वर्षीय पुत्र पंकज और डेढ़ वर्षीय पुत्र पलक हैं। इन दिनों वह दुर्गा पूजा के चलते रूद्रपुर अपने मायके आयी हुई थी जहां उसका स्वास्थ्य खराब हो गया। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डेंगू की पुष्टि होने पर उसे राममूर्ति अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां गतरात्रि उसकी मौत हो गयी। उसका पति मजदूरी करता है। उसका कहना है कि उपचार के नाम पर अस्पताल ने उससे 35हजार रूपए ले लिये और हालत बिगड़ने पर डिस्चार्ज करने को कह दिया लेकिन उसकी मौत हो गयी। महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। यदि शासन प्रशासन के साथ स्वास्थ्य एवं नगर निगम ने इस ओर गम्भीरता से ध्यान नहीं दिया तो डेंगू रोग से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं लेगा।
महिला की मौत की गुत्थी उलझी
काशीपुर(उद संवाददाता)। भागवती के मौत की गुत्थी सुलझने की बजाए उलझती जा रही है। हालांकि आज मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया लेकिन परिजन इसे स्वाभाविक मौत मानने को कतई तैयार नहीं। उन्होंने शक जाहिर किया है कि पति द्वारा गला घोट कर उसे मारा गया है। ज्ञात हो कि थाना कोतवाली बाजपुर के ग्राम रामजीवन पुर निवासी डोरीलाल की 40 वर्षीया पत्नी भागवती गत दिवस पंचायत चुनाव में वोट डालने के बाद वापस घर लौटी और बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गयी। घटना के वक्त परिवार की अन्य लोग चुनाव में लगे हुए थे। उधर पुलिस को सूचना मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद आज शव परिजनों के हवाले कर दिया। पीएम हाउस पहुंची परिजनों ने बताया कि मृतका के गले पर निशान पाए गए जिससे जाहिर होता है कि उसकी गला घोटकर हत्या की गई है। परिजनों का आरोप है कि पिछले कुछ समय से पति पत्नी के बीच कुछ बातों को लेकर झगड़ा भी हो रहा था।