पंचायत चुनावः 2464 ग्राम पंचायतों में पड़े वोट

पहले चरण के मतदान में ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह, 30 ब्लॉकों में 21983 पदों के लिए हुआ मतदान

0

देहरादून/रूद्रपुर/किच्छा/गदरपुर/गूलरभोज/हल्द्वानी/नैनीताल/चम्पावत/ अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया। इसके तहत 30 ब्लॉक में 21983 पदों के लिए 2464 ग्राम पंचायतों में वोट डाले गये। इन ब्लाकों के 2686 मतदान केंद्रों में बनाए गए हैं। प्रथम चरण वाले विकासखंडों में ग्राम प्रधान, ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य पदों पर किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों ने अंतिम समय तक ताकत झोंके रखी। शनिवार को 30 ब्लॉकों की 2464 ग्राम पंचायतों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया। रूद्रपुर- कड़ी सुरक्षा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पहले चरण का चुनाव सम्पन्न हुआ। पहले चरण के मतदान में रूद्रपुर और गदरपुर में ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया। रूद्रपुर और गदरपुर के चार जोन और 27 सेक्टरों में बांटा गया था। पंचायत चुनाव को लेकर आलाधिकारी पल पल की खबर लेते रहे। क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पांच सीओ, 7 इंस्पेक्टर, 89 सब इंस्पेक्टर समेत पुलिस व पीएसी कर्मी तैनात थे। रूद्रपुर विकास खण्ड में जिला पंचायत सदस्य की 4सीटों पर 14 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 40 सीटों पर 250 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान की 45 सीटों पर 234 प्रत्याशी और सदस्य ग्राम पंचायत की 455 सीटों पर 274 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं गदरपुर विकास खण्ड में जिला पंचायत की 5 सीटों पर 30 प्रत्याशी, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 40सीटों पर 184 प्रत्याशी, ग्राम प्रधान की 52 सीटों पर 192 प्रत्याशी और सदस्य ग्राम पंचायत की 546 सीटों पर 248 प्रत्याशी मैदान में हैं। रूद्रपुर में 79998 और गदरपु में 97843 मतदाता हैं जिसमें से रूद्रपुर में 38725 महिलाएं और 41235 पुरूष मतदाता हैं। गदरपुर विकास खण्ड में 47461 महिला व 50382 पुरूष मतदाता हैं। पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न बूथों पर एक पीठासीन अधिकारी, 3 पुरूष मतदान अधिकारी व 1 महिला मतदान अधिकारी तैनात किये हैं। रूद्रपुर में 68 मतदान केंद्र व 143 बूथ व गदरपुर में 97 मतदान केंद्र व 171 बूथ बनाये गये हैं। रूद्रपुर के 32 बूथ संवेदनशील और 59 बूथ अति संवेदनशील हैं। गदरपुर के 70बूथ संवेदनशील और 101बूथ अति संवेदनशील हैं। आज प्रातः 8बजे से मतदान प्रारम्भ हो गया जहां सुबह से ही महिला और पुरूष मतदाओं की लम्बी लम्बी कतारें नजर आने लगीं। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया। कुमायूं के 14 ब्लाकों समेत कुल 30 विकास ख् शण्डों में मतदान होगा। कुल 10621 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान सुबह 8बजे से प्रारम्भ होकर सायं 5बजे तक जारी रहेगा। किच्छा- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में आज रूद्रपुर और गदरपुर क्षेत्र में मतदान हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया। सुबह 8बजे से ही मतदान केंद्रों पर लम्बी लम्बी कतारें नजर आने लगीं। दोपहर 2बजे तक किच्छा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर लगभग 45 फीसद मतदान हो चुका था और अनुमान लगाया जा रहाहै कि सायं 5बजे तक मतदान सम्पन्न होने तक लगभग 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हो सकता है। दोपहर 2बजे तक बरा क्षेत्र में 50फीसद मतदान हो चुका था। पूर्व पंचायत अध्यक्ष सुशील गंगवार ने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग किया। वहीं बखपुर क्षेत्र में 45प्रतिशत मतदान हो चुका था जहां गुलशन सिंधी और उनकी पत्नी ग्राम प्रधान प्रत्याशी आरती देवी ने मत केंद्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग किया। वहीं दोपहर 2बजे तक नजीमाबाद और दोहराडाम में लगभग 42 फीसद मतदान किया जा चुका था। अनुमान लगाया जा रहा है कि मतदान की समयावधि तक लगभग 60 प्रतिशत मतदान हो सकता है।गदरपुर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ का लगना शुरु हो गया था। महिला मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से ही चैका-चूल्हा छोड़कर वोट डालने के लिए मतदान केन्द्रों का रुख किया। मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से सुचारू बनाये रखने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। विभिन्न मतदान केंद्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस प्रशासन की टीमों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का समुचित ध्यान रखा गया। मतदान केन्द्रों पर पुलिस, पीएसी, होमगार्डस एवं पीआरडी के जवानों को तैनात किया गया था। मतदान केंद्रों के बाहर निर्वाचन अभिकर्ताओं की तैनाती की गई थी, साथ ही मतदान केंद्रों की परिधि से करीब 200 मीटर दूरी तक संबंधित प्रत्याशियों के समर्थकों द्वारा अपने पंडाल लगाए गए थे। निर्वाचन आयोग की पहल पर इस बार मतदान केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों के लिए संबंधित मतदान केन्द्रों पर भोजन माताओं को भोजन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। मतदान प्रक्रिया को शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा जो जन-जागरूकता अभियान चलाया गया था, उसका भी लोगों में खासा उत्साह देखा गया। मतदान केंद्रों पर युवा एवं बुजुर्ग मतदाताओं के साथ-साथ पुरुष एवं महिला मतदाताओं में भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्सुकता दिखायी दी। समाचार लिखे जाने तक कुछ मतदान केन्द्रों के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच आपसी नौंक-झोंक और आरोप-प्रत्यारोप की कुछ छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही थी। सुरक्षा की दृष्टि से अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर डा. जगदीश चंद्र, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध प्रमोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर कमला बिष्ट एवं थानाध्यक्ष जसविन्दर सिंह ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और क्षेत्रीय जनता से पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की गई। गूलरभोज- ग्राम पंचायत चुनाव में शान्तिपूर्ण मतदान हुआ जिसमें जिला पंचायत, बीडीसी, ग्राम पंचायत, वार्ड मेम्बर पदों के लिए चुनाव हो रहा है। दोपहर 12बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हुआ। हल्द्वानी- त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिए आज वोटिंग शुरू होते ही भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों में जनसैलाब बूथों पर उमड़ पड़ा। सबको अपनी बारी का इंतजार था। युवाओं में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र में सभी मतदान केंद्रों में भीड़ लगी है। वहीं गांव की सरकार चुनने में सीनियर सिटीजन भी पीछे नहीं रहे। बड़े बुजुर्ग भले ही किसी के सहारे से मतदान केंद्रों तक पहुंचे लेकिन उनमें वोट डालने की लालसा साफ देखी जा रही थी। महिलाओं ने भी अपनी व्यस्त कार्यक्रम से गांव की सरकार बनाने की ठानी और जल्दी-जल्दी काम निपटाकर बूथों में आकर लाइन में लग गई। सभी मतदाता शांतिपूर्वक अपना वोटर कार्ड हाथ में लिए अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। सभी मतदान केंद्रों में भारी पुलिस बल तैनात है। प्रशासन की ओर से औचक निरीक्षण किया जा रहा है। अभी कहीं से कोई अप्रिय समाचार नहीं मिला है और शांतिपूर्वक मतदान कार्य चल रहा है। देवलचैड़ प्राथमिक पाठशाला स्थित मतदान केंद्र हल्द्वानी ग्रामीण में सर्वाधिक वोटरों वाला बूथ है। यहां पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही।
नैनीताल- मतदान को लेकर ग्रामीण वोटरों ने गजब का उत्साह दिखाया। पहले दो घंटे के दौरान हल्द्वानी विकासखंड में 14.7 प्रतिशत मतदान हो गया था। सुबह दस बजे तक 14152 मतदाता अपना फैसला बैलेट बॉक्स में कैद कर चुके थे। कंट्रोल रूप से प्राप्त सूचना के मुताबिक बमौरी जोन में सर्वाधिक 16.80 प्रतिशत मतदान हुआ है। हल्दूचैड़ जोन में पहले दो घंटे के दौरान 13.81 फीसद मतदाता अपना फैसला दे चुके हैं। वहीं, कुंवरपुर जोन में 13.59 फीसद मतदान होने की सूचना आ रही है। सभी जगह शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। हल्द्वानी विकासखंड में ग्राम प्रधान के लिए 57, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 38 व जिला पंचायत की तीन सीटों के लिए मतदान हो रहा है। वार्ड सदस्य के 45 सीटों पर मतदान हो रहा है। वहीं 10 बजे तक भीमताल ब्लॉक का प्रतिशत 15 . 76 रहा।
चम्पावत- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में चम्पावत ब्लॉक में होने वाले चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे सभी बूथों पर मतदान शुरू हो गया। ब्लॉक में कुल 66865 मतदाता में 32452 महिला व 34413 पुरुष मतदाता हैं। जिला पंचायत की छह सीटों पर 29 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य की 40 सीटों पर पांच के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 35 सीटों पर 144 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं ग्राम पंचायत की 113 सीटों में 13 ग्राम प्रधानों के निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद सौ सीटों पर 281 प्रत्याशी मैदान में हैं। वार्ड सदस्य के 853 पदों में 220 के निर्विरोध निर्वाचित होने के साथ 13 वार्ड सदस्य की सीटों पर 26 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि वार्ड सदस्य की 620 सीटों पर प्रत्याशियों ने नामांकन ही नहीं कराया। जिस कारण वह रिक्त हैं। वहीं, बागेश्वर में पंचायत चुनाव 10 बजे तक 8 प्रतिशत मतदान रहा।
अल्मोड़ा- हवालबाग ब्लॉक के धामस जिला पंचायत के सैनार बूथ में वोटिंग के दौरान गड़बड़ी मिली है। इस सीट पर सात प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। लेकिन बैलेट पेपर पर सिर्फ चार चुनाव चिन्ह अंकित हैं। मामले का खुलासा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के एजेंटों के माध्यम से सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस बूथ पर करीब 80 मत पड़ चुके थे। सूचना मिलने के बाद हवालबाग के खंड विकास अधिकारी पंकज कांडपाल व एसडीएम सीमा विश्वकर्मा मौके की ओर रवाना हो गए ं। उधर बाल विकास मंत्री और सोमेश्वर की विधायक रेखा आर्या ने सोमेश्वर के राजकीय इंटर कालेज रतुराठ बूथ पर अपना मतदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.