विजिलेंस टीम ने मारे ताबड़तोड़ छापे,21 लोगों पर मुकदमा

व्यापार मंडल के आहवान पर तीन घंटे तक सांकेतिक रूप से बंद रहा बाजार

0

गदरपुर(उद संवाददाता)। विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने नगर में ताबड़तोड़ छापे मारकर करीब 40 किलो वॉट की विद्युत चोरी पकड़ी और 21 लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। विजिलेंस टीम के छापे के विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के आहवान पर व्यापारी ने सांकेतिक रूप से कुछ घंटों तक बाजार बाजार को बंद रखा और थाने पहुंचकर घेराव किया। व्यापारियों के आक्रोश को देख कर टीम में छापामार अभियान रोककर उपभोक्ताओं से अपने विद्युत भार बढवाने की अपील करते हुए विद्युत चोरी करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। बुधवार को विजिलेंस टीम के एएसपी हरबंस सिंह के नेतृत्व में गठित तीन टीमों ने नगर के विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापामार अभियान चलाया। टीमों ने अनाज मंडी, बुध बाजार मोड, गूलरभोज रोड, मुख्य बाजार एवं आवास विकास क्षेत्र में ताबड़तोड़ छापे मारे जिससे जनता एवं व्यापारियों में हड़कंप मच गया। विजिलेंस टीम के छापे की सूचना मिलने पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज सेतिया के आहवान पर व्यापारियों ने बाजार बंद करने का ऐलान कर करीब तीन घंटे तक सांकेतिक रूप से बाजार को बंद रखा और छापामार कार्यवाही का विरोधा करते हुए थाने का घेराव किया। व्यापारियों की एएसपी हरबंस सिंह एवं एसओ गदरपुर जसविंदर सिंह से तीखी नोकझोंक भी हुई। व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज सेतिया ने कहा कि व्यापारियों को विद्युत चोरी के नाम पर आए दिन परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए किसी भी प्रकार की कार्रवाई को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। व्यापारियों के आक्रोश को देखकर विजिलेंस टीम ने छापामार अभियान को रोक दिया और दिनेशपुर चली गई। देर सांय विजिलेंस के एएसपी हरबंस सिंह ने पत्रकारों को बताया गदरपुर क्षेत्र में 22 लोगों के यहां छापामार कार्यवाही की गई जिसमें 21 लोगों के खिलाफ 40 किलो वॉट की विद्युत चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से विद्युत भार को बढ़ाने की अपील करते हुए विद्युत चोरी करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी और कहा छापामार अभियान आगे भी जारी रहेगा। टीम में विजिलेंस टीम के एई अंशुल मदान, राकेश कुमार, एसडीओ दीपक पाठक, इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह सामंत, एसआई हीरामणि पोखरिया एवं गणेश दत्त भट्ट सहित तमाम विद्युत कर्मी साथ थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.