अंतिम दिन सैकड़ों प्रत्याशियों ने कराये नामांकन
उत्तरांचल दर्पण ब्यूरो
रूद्रपुर/गदरपुर। पंचायत चुनाव के न शमांकन की अंतिम तिथि को आज जिले भर में सैकड़ों दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। रूद्रपुर में ब्लाक परिसर और जिलापंचायत परिसर में जिला पंचायत चुनाव को लेकर आज अन्तिम दिन भी नामांकन हुए। क्षेत्र के दर्जनों दावेदारों ने अपने समर्थकों ेके साथ पहुंचकर नामांकन कराये। ब्लाक में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के दावेदारों ने अपने नामांकन दाखिल किये तो जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य के दावेदारों ने अपने नामांकन दाखिल किये। महाराजपुर, कनकपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य की दावेदार संगीता रानी ने अपने समर्थकों सहित नामांकन कराया तो बेंतवाला गढ़ीनेगी से जिला पंचायत सदस्य की दावेदार मनीषा ने अपने समर्थकों सहित नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान अन्य दर्जनों लोगों ने भी अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल कियेे। गदरपुर- ब्लॉक कार्यालय में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए दावेदारों ने अंतिम दिन पूरे दल बल के साथ अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। सुबह से ही ब्लॉक कार्यालय में दावेदारों एवं समर्थकों का जमाबाडा लगना शुरू हो गया। लोगों की भीड को संभालने में पुलिसकर्मियों को भी कडी मशक्कत करनी पडी। परिसर के आसपास एवं पेडों के नीचे बैठे दावेदारों के समर्थकों को पुलिसकर्मियों ने मुख्य गेट पर बनाये गये बैरियर से बाहर निकाल दिया। देर सांय आठ तक नामंकन पत्र दाखिल किये गये। चुनाव अधिकारी ब्रजेश सिंह ने बताया सोमवार को प्रधान के 24, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 28 एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के 109 दावेदारों द्वारा नामंकन पत्र खरीदे हैं। उन्होंने बताया सोमवार को ग्राम प्रधान पद के लिए 191, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 90 एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 201 दावेदारों द्वारा अपने नामंकन पत्र दाखिल किये गये है। चुनाव अधिकारी ब्रजेश सिंह ने बताया 25 सितम्बर से 27 सितम्बर तक कार्य समाप्ति तक नामंकन पत्रों की जांच की जायेगी। 28 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक नाम वापसी एवं 12 बजे से कार्य समाप्ति तक चुनाव चिन्ह का आंवटन किये जाने के अलावा 5 सितम्बर को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान किया जायेगा।