एटीएम हैक करने वाले सात शातिर दबोचे
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। एटीएम हैक करने वाले और उसमें से नकदी निकालने वाले सात शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कोतवाली पुलिस उन्हें देहरादून से यहां लेकर आयी जहां देहरादून पुलिस और एसओजी की टीम ने आरोपियों को पकड़ा था। पूर्व में भी रूद्रपुर पुलिस ने आठ शातिरों को गिरफ्तार किया था जो सभी कानपुर के थे। आज भी पकड़े गये सभी शातिर कानपुर और फैजाबाद के हैैं। पुलिस ने उनके कब्जे से ेविभिन्न बैंकों के दर्जनों एटीएम, 1 लाख से अधिक की नकदी और एक कार बरामद की है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक गत दिवस देहरादून पुलिस और एसओजी की टीम ने सात लोगों को गिरफ्तार किया था जिनके कब्जे से अलग अलग बै।कों के 43 एटीएम कार्ड, 118500 की नकदी और महेंद्रा वाहन संख्या यूपी-78ईवी/0100 बरामद किया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि अपने परिचितों से एटीएम लेकर वह मशीन में लगाते थे और तीन बार बीप की आवाज होते ही कैंसिल का बटन दबा देते थे और नोट निकलने के स्थान पर अपना हाथ फंसा देते थे जिससे पैसा बाहर आ जाता था और लेन देन का आहरण रद्द हो जाता था। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में पैसा जल्द वापस आ जाता है जिस कारण पिछले दो माह से राज्य के विभिन्न एटीएम से पैसा निकाल रहे थे। पुलिस ने शिवपुरी थाना चकेरी कानपुर निवासी कुलदीप पाल पुत्र रामवरन पाल, न्यू विमान नगर थाना चकेरी कानपुर निवासी मोहित कुमार कन्नौजिया पुत्र बाले प्रसाद, नौबस्ता केडी कालोनी थाना नौबत्ता कानपुर निवासी प्रभात द्विवेदी पुत्र रविशंकर, वजीरगंज थाना देवकाली फैजाबाद निवासी सत्यार्थ मिश्रा पुत्र देवेंद्र कुमार, गोविंदनगर कानपुर निवासी निखिल चैबे पुत्र मनोज कुमार, शिवपुरी कच्ची बस्ती थाना चकेरी कानपुर निवासी मनीष पुत्र शिवभवन प्रसाद और पटेलनगर थाना चकेरी कानपुर निवासी अनूप कुमार पुत्र सीताराम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में एसएचओ कैलाश भट्ट, एसआई जयप्रकाश चंद, गंगाराम गोला, योगेश कुमार, कां. भूपेंद्र सिंह, गणेश पांडे, कुलदीप, संतोष रावत शामिल थे।