पंचायत चुनाव के नामांकन पत्र खरीदने उमड़े दावेदार

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया आज से प्रारम्भ हो गयी। ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य पदों के लिए आज नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। ब्लाक कार्यालय में प्रातः से ही ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के दावेदार नामांकन पत्र खरीदने पहुंचे। प्रातः 10बजे से नामांकन पत्रों की बिक्री निर्धारित की गयी परन्तु नामांकन पत्रों की अनुपलब्धता के कारण करीब दो घंटे विलम्ब से नामांकन पत्र विक्रय शुरू किये गये। ब्लाक कार्यालय में नामांकन पत्रों की बिक्री के लिए अलग अलग काउंटर बनाये गये थे साथ ही नामांकन पत्र खरीदने वाले दावेदारों को नामांकन फार्म से सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी जा रही थीं। रूद्रपुर ब्लाक के 43 ग्राम प्रधान पदों व 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए ब्लाक कार्यालय में आज से नामांकन पत्रों की बिक्री प्रारम्भ हुई। नामांकन पत्रों का शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए 300 रूपए जबकि महिला एवं अन्य आरक्षित वर्गों के लिए 150 रूपए निर्धारित की गयी है।वहीं जमानत धनराशि सामान्य श्रेणी के लिए 1500 रूपए जबकि महिला व आरक्षित वर्गों के लिए 750 रूपए निर्धारित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रोें की बिक्री आगामी 22 सितम्बर को छोड़कर 24सितम्बर तक कार्यालय समयानुसार जारी रहेगी। 20 से 24 सितम्बर तक 22 सितम्बर को छोड़कर नामांकन जमा किये जायेंगे। 25 से 27 सितम्बर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 28 सितम्बर को नामांकन पत्र वापस लिये जा सकते हैं। 29 सितम्बर को चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे जबकि 5अक्टूबर को मतदान व 21अक्टूबर को मतगणना एवं परिणामों की घोषणा की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.