मिनिस्ट्रियल कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन
गदरपुर। बंद की गई पेंशन की बहाली एवं पदोन्नति की मांग को लेकर एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल ऑफिसर्स एसोसिएशन की प्रांतीय कार्यकारिणी के आहवान पर मिनिस्ट्रियल कर्मियों ने खंड शिक्षा कार्यालय पर 11 जनवरी को काला दिवस के रूप में मनाते हुए बाजुओं पर काली पटटी बांधकर विरोध प्रदर्शित किया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडे के नेतृत्व में मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त कार्मिकों की सरकार द्वारा बंद की गई पेंशन की बहाली वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी एवं वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक के पदों पर विगत 2 वर्षों से पदोन्नति न होने बाजू पर काली पटटी बांधकर विरोध जताते हुए नारेबाजी की। वीरेंद्र पांडे ने कहा कि पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल रखा जाए क्योंकि सरकार द्वारा जो नई पेंशन व्यवस्था लागू की गई है, वह कार्मिकों के हित में नहीं है जिसका एसोसिएशन द्वारा पुरजोर विरोध किया जाएगा। विरोध करने वालों में सुधाकर दुबे, सुमित कुमार, अर्जुन सिंह, रविंद्र शाह, जगदीश राम, हरगोविंद तिवारी, मोहन लाल राजभर, अनिल त्रिपाठी, मोहन जोशी, सुरेश कुमार एवं महेश कुमार आदि मौजूद थे।