दुकान में भड़की आग, लाखों की क्षति
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। नगर के एक व्यापारी की दुकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलनेपर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। जब तक वह आग पर काबू पाते तब तक सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर विधायक प्रेम सिंह राणा मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ित को सीएम राहत कोष से मदद का भरोसा दिलाया। जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा मार्केट में नरेंद्र सिंह चावला पुत्र सुक्खा सिंह दुकान नंबर 14 पर एम के चावला गिफ्रट सेंटर की दुकान है। रोज की तरह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया था। मध्य रात्रि गुरुद्वारा के सेवादार मोहन सिंह डड्ढूटी पर थे। उन्होंने दुकान के अंदर से धुआं उठते देखा। और इसकी सूचना गुरूद्वारा प्रबंधक रणजीत सिंह को दी। सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल विभाग के कर्मचारी भीा मौके पर पहुंच गये। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान में रखा 10तोला सोना और 80हजार की नकदी जल गयी। सूचना मिलने पर विधायक राणा भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। दुकानदार ने बताया कि लगभग8 लाख की क्षति हो गयी है। इस दौरान पटवारी शिशु कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष तरनजीत सिंह रानू, जोगिंदर सिंह परविंदर सिंह लक्की, जगदीश जोशी भी घटनास्थल पर पहुंचे।