धर्मशाला की अव्यवस्थाओं से भड़के लोग
नानकमत्ता,(उद संवाददाता)। वार्ड 3 श्री सनातनधर्म मंदिर गली के तमाम लोगों ने थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंपकर मंदिर कमेटी द्वारा बनायी गयी धर्मशाला की अव्यवस्थाओं पर गहरा रोष जाहिर करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर भवन के समीप धर्मशाला बनायी गयी जिसे विवाह पार्टी के लिए किराये पर दिया जाता है। कार्यक्रमों के दौरान तेज आवाज में डीजे बजाया जाता है। इस संदर्भ में पूर्व में भी कई बार आपत्ति जतायी जाचुकी है। उन्होंने बताया कि 10 सितम्बर की रात्रि धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान गलत विद्युत तार जोड़ देने से शार्ट सर्किट हो गया जिस कारण मोहल्लेवासियों के विद्युत उपकरण फुंक गये। उनका कहना था कि धर्मशाला में आयोजकों द्वारा घररों के आगे जेनरेटर व अपने वाहन खड़े कर दिये जाते हैं जिससे मोहल्लेवासी काफी समय से परेशान हैं। इतना ही नहीं कार्यक्रम के दौरान लोगों द्वारा घरों के आगे कूड़ा करकट फेंककर गंदगी फैलायी जाती है जबकि मंदिर कमेटी द्वारा मोहल्ले में साफ सफाई नहीं करायी जाती। इस संबंध में मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व पुजारी से कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। न ही मोहल्ले में कूड़ा संग्रह वाहन ही आता है। थानाध्यक्ष ने मोहल्लेवासियों को आश्वस्त किया कि वह इस संदर्भ में शीघ्र कार्रवाई करेंगे। इस दौरान इंदरपाल सिंह, प्रेम प्रकाश, बलविंदर सिंह, गगन सिंह, चरनजीत सिंह, विजय कुमार अग्रवाल आदि मौजूद थे।