एटीएम कार्ड बदलकर पचास हजार उड़ाये

0

काशीपुर (उद संवाददाता)। रिटायर्ड सूबेदार का एटीएम कार्ड बदलकर एक शातिर दिमाग ने खाते से 50 हजार की नकदी उड़ा दी। मामला संज्ञान में आने पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया जिससे कोतवाली में पूछताछ जारी है। पता चला है कि कुंडेश्वरी निवासी रिटायर्ड सूबेदार होशियार सिंह गोसाई शनिवार को अपराहन पैसा निकालने के लिए माता मंदिर रोड स्थित पीएनबी के एटीएम में पहुंचे। उन्होंने बताया कि मशीन में बारंबार कार्ड लगाने के बावजूद जब पैसा नहीं निकला तो समीप खड़े एक युवक ने मदद करने की बात कहते हुए उनका एटीएम लेकर बड़ी ही सफाई से बदल दिया और सूबेदार के वहां से लौटते ही कुछ घंटों के भीतर अलग-अलग एटीएम मशीन से 60 हजार की रकम निकाल ली। इसमें से 10 हजार रुपये की रिकवरी हो गई लेकिन 50 हजार की नगदी आरोपी हजम कर गया। घटना के बाद भुक्तभोगी को जैसे ही ठगी के शिकार होने की शंका हुई उसने पुलिस से संपर्क साधते हुए आरोपी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग किया। कटोरा ताल चैकी पुलिस के मामला संज्ञान में आने पर उसने तत्परता दिखाते हुए विजय नगर नई बस्ती निवासी आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। वह पेशे से ट्रांसपोर्टर है। उसकी बसें चलती है। जानकारों की माने तो हिरासत में लिए आरोपी ले इससे पूर्व भी ठगी की ऐसी और घटनाओं को अंजाम दिया है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक कोत वाली में आरोपी से पूछताछ जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.