भावना की मौत बनी अनसुलझी पहेली

0

काशीपुर (उद संवाददाता)।  फांसी पर झूल कर इह  लीला समाप्त करने वाली भावना तिवारी की मौत यहां परिजनों के लिए  पहेली बनी है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस भी घटना को लेकर बेहद पशोपेश में है।  फिलहाल मृतका के शव का पोस्टमार्टम कर आज उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक मामले की तहरीर पुलिस को नहीं दी जा सकी है। अलबत्ता सूचना पर सरकारी अस्पताल पहुंचे मृतका के परिजनों ने बताया कि सुबह उसके ससुराल वालों की तीव्र नोकझोंक हुई।  मृतका के मायके वालों का आरोप है कि उत्पीड़न की इंतहा होने पर मजबूरी में भावना ने मौत को गले लगाया।  ज्ञातव्य है कि कटोराताल चैकी क्षेत्र में पर्वतीय सभा के समीप निवासी प्रदीप तिवारी पुत्र अनिल तिवारी का विवाह लगभग 4 वर्ष पूर्व बाला पत्थर नैनीताल निवासी जनार्दन जोशी की पुत्री भावना तिवारी के साथ हुआ। शादी के कुछ दिन ठीक-ठाक थे लेकिन इसके बाद पति पत्नी के बीच आए दिन छोटी मोटी बातों को लेकर  क्लेश होने लगा।  परिजनों की माने तो रोज-रोज के तानों से अजीज विवाहिता ने एक बार पूर्व में आत्महत्या की नियत से हाथ की नस काट ली।  इसी तरह उसने एक बार पहले जहर खाकर जान देने का भी प्रयास किया। हालिया घटनाक्रम के बारे में पता चला है कि गत शनिवार को अपराहन बाद लगभग 3 बजे पति प्रदीप  ने बाजार से लाकर पत्नी को खाना खिलाया इसके बाद वह डाकखाने में डड्ढूटी पर चला गया।  शाम लगभग 4ः30 बजे विवाहिता मासूम बच्चों की आंख के सामने फांसी पर झूल गई।  यहां सवाल यह उठता है कि इन डेढ़ घंटो के दरमियान विवाहिता के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसने इतनी जल्दी इतना बड़ा फैसला ले लिया। घटना के वक्त मृतका की सास ससुर बाजपुर गए थे। फिलहाल खबर लिखे जाने तक भावना की मौत सवालों के घेरे में है।  महिला आयोग की पूर्व उपाध्यक्ष अमिता लोहनी के नेतृत्व में मृतका भावना तिवारी की मां ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को उसके ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही करे की मांग की है।  ससुरालियों पर विवाहिता को मौत के मुंह में झोंकने का आरोप काशीपुर। भावना तिवारी की मौत के बाद कोतवाली पहुंची उसकी मां भगवती जोशी ने पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोते हुए बताया कि शादी के बाद से उसकी बेटी का ससुराल वालों द्वारा बुरी तरह उत्पीड़न किया जाता था।  5 लाख रुपयों के लिए उसकी पुत्री को मौत के  मुंह में झोक दिया गया।  मृतका की मां ने यह भी बताया कि घटना के बाद गत शनिवार को जब उसने बेटी की खैर खबर लेने के लिए फोन किया तब दामाद ने शाम लगभग 6ः30 बजे इसकी जानकारी दी जबकि घटना 4ः30 बजे घटित हो चुकी थी।  फिलहाल कोतवाली पुलिस को तहरीर देने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.