जनपद में आई बैंक स्थापित करने को होगी हर संभव मददःडीएम
नेत्रदान करने वाले परिवारों को किया सम्मानित
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। जनपद उधमसिंहनगर में आई बैंक स्थापित करने के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जायेगी साथ ही आम जनता को नेत्रदान करने के प्रति जागरूक भी किया जायेगा। यह बात जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने आज मुरादाबाद नागरिक समाज द्वारा रूद्रा होटल में रोटरी क्लब व भारत विकास परिषद के सहयोग से आयोजित नेत्रदान जागरूकता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विचार गोष्ठी में कही। उन्होंने कहा कि नेत्रदान सबसे बड़ा दान माना गया है। इससे नेत्रदान करने वाला व्यक्ति मौत के पश्चात भी समाज को देख सकता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जनपद में आयोजक संस्था जहां आई बैंक स्थापित करना चाहती है इसकी जानकारी दें जिसके पश्चात प्रशासन ब्लड बैंक स्थापना में हर संभव मदद करेगा। इतना ही नहीं विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक भी करेगा। अपने सम्बोधन में विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि समाज के लिए जीने वाला व्यक्ति ही वास्तव में इंसान है क्योंकि जीते जी इंसान कई कर्म करता है लेकिन मरने से पूर्व यदि वह अपने नेत्र या शरीर का कोई अंग दान करता है तो इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हर इंसान को विश्वास भावना से समाज में कार्य करना चाहिए। उन्होंने आयोजक संस्था व सहयोगियों की सराहना की। कार्यक्रम को गुरविंदर सिंह, संदीप चावला, नरेंद्र अरोरा, हरनाम चैधरी सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस मौके पर ऐसे कई दिवंगत लोगों के परिजनों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने नेत्र दान किये जिसमें स्व. हरपाल सिंह, स्व. शमशेर सिंह, स्व. कृपाल सिंह, स्व. अवतार सिंह, स्व. विमला देवी, स्व. स्वरूप कौर, स्व. सुरेंद्र सिंह भसीन,स्व. अमीर चंद भाटिया, स्व. जोगेंद्र सिंह कोहली, स्व. सीमा गुलाटी, स्व. रेवती रमन सिंगला, स्व. सुभाष चतुर्वेदी, स्व. ओमप्रकाश दुनेजा, स्व. ओमप्रकाश अराोरा, स्व. संतलाल बत्र,स्व. नंदलाल छाबड़ा,स्व. शीला रानी, स्व. संतोष राानी,स्व. दर्शन लाल मदान व स्व. गुरवचन सिंह के परिजन शामिल थे। इससे पूर्व जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल,विधायक राजकुमार ठुकराल, सुरेंद्र मिड्ढा सहितकई गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान भारत भूषण चुघ, ललित मिगलानी, मनोज अग्निहोत्री, राजन शर्मा, हरीश जल्होत्र, राकेश तनेजा, गरिमा सिंह, संजय नारंग, रवि टंडन, प्रमोद सहरावत, नारायण सिंगला, ओमप्रकाश सिंघल, रमेश मिड्ढा, दीपक कुमार, धरमवीर सिंह, सतवीर सिंह, भारत सिंह, शिवा शर्मा, मीना शर्मा, हरजीत सिंह, सतीश गर्ग, पवन गोयल, संजीव अरोरा, विपिन लूथरा, संजय राधू, संजय खेड़ा, रामकुमार बिंदल, ओम सचदेवा, महेंद्र गोयल, गुरमीत सिंह, संतोष, गौरव सुखीजा, अशोक कुमार, डा. डर्डा जैन, चिराग कालड़ा, प्रदीप बंसल, गौतम रूंगटा, प्रवीण गुलाटी, लीलांशु अरोरा, पंकज बांगा, सुरेद्र मिड्ढा, अमित सिंघल, अनिल मदान, कृष्णलाल अनेजा, किशन सुधा, संजीव झाम, कविता, बलजीत कौर, जेबी सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।