अलग अलग हादसों में महिला सहित तीन की मौत
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गत दिवस अलग अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गयी। मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह ले जाया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम बैकुण्ठपुर शक्तिफार्म सितारगंज निवासी 25वर्षीय शंकर बनर्जी पुत्र गणेश गतरात्रि अपनी नई मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से यहां काम के सिलसिले में आया था जिसके पश्चात वह ग्राम रामनगर से घर वापस लौट रहा था। बताया जाता है कि जब वह राधा स्वामी सत्संग के समीप पहुंचा तो विपरीत दिशा से आते अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर आ पहुंचे। घायल शंकर को 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन जिला चिकित्सालय आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। खेती का कार्य करने वाले मृतक शंकर के पिता गणेश ने बताया कि उनके 6 पुत्र व 6 पुत्रियां हैं जिनमें एक पुत्र व एक पुत्री का विवाह हो चुका है। मृतक शंकर तीसरे नम्बर का पुत्र था। वहीं एक अन्य घटना में किच्छा मार्ग पर सड़क किनारे पैदल जा रही युवती को वैन ने टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवती का हल्द्वानी में उपचार के दौरान निधन हो गया। जानकारी के अनुसार अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश निवासी 21वर्षीय संजू पुत्री घनश्याम यहां मोहल्ला भदईपुरा में अपने जीजा मुन्नूलाल के घर रहती थी और एक निजी संस्थान में काम करती थी। बताया जाता है कि गतरात्रि जब वह पैदल घर वापस आ रही थी राधा स्वामी सत्संग के सामने वैन संख्या यूपी-25सीबी8078 के अज्ञात चालक ने संजू को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर आ पहुंचे। घायल संजू को उपचार के लिए नगर के कई निजी चिकित्सालयों में ले जाया गया जिसके पश्चात उसे जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। हालत में सुधार न होने पर परिजन संजू को उपचार के लिए हल्द्वानी ले गये जहां उपचार के दौरान संजू ने दम तोड़ दिया। परिजन मृतका संजू के शव को लेकर घर वापस लौटे। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लिया। इधर शंकर फाार्म पुलभट्टज्ञ निवासी 20वर्षीय सूरजपााल पुत्र तेजस राम का पुलभट्टा के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में शव पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि सूरज मजदूरी करता था और चार भाईयों में सबसे छोटा था। पुलिस ने उक्त तीनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।