दाह संस्कार की जगह को मना करने पर आक्रोश
किच्छा,(उद संवाददाता)। दाह संस्कार की जगह को मना करने पर लोगों में आक्रोश छा गया। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। वार्ड 3 सिसई के ग्रामीणों ने एसडीएम को दिये ज्ञापन में कहा कि वह केलागेट के पास नदी किनारे खाली पड़ी भूमि पर मृतकों के शवों का दाह संस्कार पिछले 40 वर्षों से करते आ रहे हैं। इसके अलावा दाह संस्कार करने के लिए कोई स्थान नहीं है लेकिन प्रशासन ने श्मशान घाट की भूमि पर दाह संस्कार करने से मना करने का आदेश पारित कर दिया है। आक्रोशित लोगों का कहना है कि श्मशान घाट के समीप जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध खेती की जा रही है। इसलिए वह भूमि खाली करायी जाये और श्मशान घाट की जगह को न खाली कराया जाये अन्यथा वे आंदोलन को बाध्य होंगे। कुंवर सेन मौर्य, संतराम, लालजी, पप्पू, भूपदेई, रामश्री, प्रेमपाल, शीला, प्रदीप मौर्य, किशन लाल, सीता, रानू, रामलाल, हसमुखी, रामकली, प्रेम कुमार,उर्मिला, कान्ता, सोमपाल, प्रेमवती, सुरेश, राजाराम, लेखाराज, मुन्नी, रमेश, शंकर, दिनेश, विरमा, भूरी, राजेंद्र, हरीराम, विपिन, शारदा, सुनील, ओम प्रकाश, वीरेंद्र, रामप्रकाश, प्रेमशंकर, श्यामलाल, राजकुमार आदि शामिल थे।