गन्ना घटतौली से भड़के किसान

0

रूद्रपुर। निकटवर्ती ग्राम बिन्दुखेड़ा में सरकारी क्रय केन्द्र में गन्ने की खटतौली किये जाने से गन्ना उत्पादक भड़क उठे और उन्होंने केन्द्र में मौजूद कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा और मामले की जानकारी प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को दीं। ग्राम बिन्दुखेड़ा स्थित गन्ना क्रय केन्द्र दानपुर बी में ग्राम छतरपुर डाम, बिन्दुखेड़ा, दानपुर, कीरतपुर व रायपुर के दर्जनों किसान आज ट्रालियों में गन्ना लेकर क्रय केन्द्र पहुंचे थे। जहां गन्ने की तुलवाई की गई। जब किसानों को सरकारी कांटे पर संदेह हुआ तो उन्होंने गन्ना भरी ट्राली निजी कांटे पर तुलवाई तो एक ट्राली में लगभग तीन कुंतल का अंतर आया। सभी ट्रालियों को दोनों कांटों पर तोलने के पश्चात अंतर आया तो किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया और क्रय केन्द्र में मौजूद कर्मियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। रोषित किसानों का कहना था कि वह मेहनत मजदूरी कर फसल उत्पादन करते हैं लेकिन सरकारी क्रय केन्द्रों में उनके साथ धोखाधड़ी की जाती है। मौके पर मौजूद ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश पंत ने घटना की विस्तरित जानकारी कई प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को दी और दोषी कर्मचारियों की जांच करा कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा। समाचार लिये जाने तक किसान क्रय केन्द्र में हंगामा कर रहे थे और कलेक्ट्रेट में प्रदेश सचिव की बैठक आयोजित होने के कारण कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था। इस दौरान हरवंश िंसह, धर्मवीर सिंह, दलजीत सिंह, तरसेम सिंह, कैलाश अग्रवाल, निर्मल सिंह, रोशन सिंह, अतुल, अजीत सिंह, गुरजोत सिंह, पवन व भुवन चंदोला समेत तमाम गन्ना उत्पादक मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.