जेवर, नकदी और लैपटॉप सहित तीन गिरफ्तार

0

काशीपुर,(उद संवाददाता)। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक नशेड़ी किस्म के व्यक्ति को यात्रियों को अपनी मजबूरी बताकर सस्ते दामों में लैपटॉप बेचते हुए धर दबोचा और उसकी निशानदेही पर उसकी ससुराल से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात, हजारों की नकदी और लैपटॉप व मोबाइल समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एएसपी जगदीश चंद ने बताया कि रेलवे कालोनी आवास विकास और टांडा उज्जैन में हुई चोरी की घटनाओं के अनावरण के लिए पुलिस टीम गठित की गयी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जसपुर अड्डा से यात्रियों को अपनी मजबूरी बताकर सस्ते दामों में लैपटॉप बेचने का प्रयास कर रहे एक नशेड़ी किस्म के व्यक्ति को धर दबोचा जिसने पूछताछ में अपना नाम पता विजयनगर नई बस्ती गड्ढा कालोनी निवासी भोला उर्फ शमीम पुत्र स्व. शहीद अहमद बताया। जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें से एक लैपटज्ञॅप व एक मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि यह सामान उसने रेलवे कालोनी से चुराया है। इसके अलावा सोने का हार, चेन, अंगूठी, कान के टॉप्स, 5 चांदी के सिक्के व नकदी भी चोरी की थी जो उसने अपनी ससुराल करूला अहमदनगर गली नं- 1 में अपनी सास व साले को बेचने के लिए दे दिये हैं। उसकी निशानदेई परर पुलिस ने उसकी ससुराल में छापा मारा और उसकी सास कल्लो पत्नी स्व. नबी जान से सोने का हार, एक सोने का मंगलसूत्र, कान के टाप्स मय झुमकी और 20हजार की नकदी तथा उसके साले तसलीम पुत्र स्व. नबी जान के कब्जे से 2 सोने की चेन, एक सोने की अंगूठी और 5 चांदी के सिक्के बरामद कर लिये। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रमोहन सिंह, एसआई विनोद फर्त्याल, जितेंद्र कुमार, ललित पांडे, रूबी मौर्य, कां. कुलदीप सिंह,  राजू पुरी, वीरेंद्र यादव, सुनीता कम्बोज, सुरेंद्र सिंह, सुभाष सिंह, लक्ष्मण सिंह शामिल थे। एएसपी जगदीश चंद्र ने पुलिस टीम को 1500 ईनाम देने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.