एनएसयूआई ने महाविद्यालय में की तालाबंदी
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों ने भारी संख्या में ंछात्र छात्राओं के साथ महाविद्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन के साथ सांकेतिक तालाबंदी की और उच्च शिक्षामंत्री के पुतले को आग के हवाले किया। एनएसयूआई प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी गोपाल भट्ट व जिलाध्यक्ष राहुल गुम्बर की अगुवाई में संगठन के छात्र छात्राएं महाविद्यालय में एकत्र हुए जहां उन्होंने उच्च् शिक्षा मंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर पहले महाविद्यालय द्वार पर सांकेतिक तालाबंदी की और नारेेबाजी के बीच मंत्री के पुतले को आग के हवाले किया। श्री भट्ट व श्री गुम्बर ने ेबताया कि एनएसयूआई प्रदेश कमेटी के आहवान पर आज प्रदेश के समस्त राजकीय महाविद्यालय बंद कराये गये हैं औेर उच्च शिक्षामंत्री के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि समस्त महाविद्यालयों में लागू की गयी सेमेस्टर प्रणाली छात्रहित में है जिसे समाप्त नहीं किया जाना चाहिए। इस दौरान रवि प्रजापति, अयान खान, जतिन भट्ट, मो. रियाज, दिनेश राठौर, आजाद सिंह, केवल सिंह,अमरीक सिंह, सर्वजीत सिंह, विकास शर्मा, मीना शाह, अंकिता अधिकारी, नीतू सिंह, भावना व उन्नति उपाध्याय सहित भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे।