दिनदहाड़े घर से लाखों के जेवर व नकदी चोरी
चोरों ने गृह स्वामिनी को धारदार हथियार से किया हमला
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। गत दिवस ट्रांजिट कैंप थाना के ग्राम फुलसुंगी क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक सवार दो अज्ञात चोरों ने परिजनों की गैरमौजूदगी में घर का ताला तोड़ अलमारी से लाखों रूपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात व हजारों की नकदी चोरी कर ली। इसी दौरान भवन स्वामिनी के घर आ जाने से शोर मचाने पर चोरों ने उस पर नुकीले हथियार से हमला किया और बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। जानकारी के अनुसार बालाजीपुरम कालोनी जनपद रोड फुलसुंगी निवासी अंकुर कुमार पुत्र राजकुमार सिडकुल स्थित फैक्ट्री में सहायक एचआर पद पर कार्यरत है। गत दिवस वह रोज की भांति ड्यूटी के लिए फैक्ट्री गये थे। दोपहर करीब 2बजे उनकी पत्नीपूजा सामान लेने के लिए घर में ताला लगाकर पड़ोस ही स्थित दुकान पर गयी। इसीदौरान अज्ञात चोर मुख्य द्वार का ताला तोड़ भीतर जा घुसे और अलमारी से सोने चांदी के जेवरात व हजारों की नकदी समेट ली। जब चोर घर से बाहर निकले इसी दौरान पूजा सामान लेकर घर वापस लौट आयी। जब उसने घर के मुख्य द्वार का ताला टूटा देखा तो वह भीतर गयी जहां दो अनजान लोगों को देख कर उसने शोर मचा दिया। शोर की आवाज सुनकर आस पास के लोगों के आने से पहले चोरों ने पूजा को धक्का दिया और बाइक पर बैठकर भागने लगे। जब पूजा ने उन पर ईंट फेंकी तो बाइक सवार चोरों ने नुकीले हथियार पर पूजा पर हमला कर दिया। किसी तरह पूजा ने खुद को बचाया। तब तक आसपास के कई लोग भी आ पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही भवन स्वामी अंकुर भी फैक्ट्री से लौट आया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और गली में लगे सीसी टीवी फुटेज खंगाले जिसमें बाइक सवार दो युवक पूजा पर हमला करते और मौके से फरार होते दिखायी दिये। पुलिस ने फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। अंकुर ने बताया कि अज्ञात चोर अलमारी का ताला तोड़ वहां से सोने की चेन, चार अंगूठी, एक डायमंड रिंग, दो जोड़ी चांदी की पायल व 31हजार रूपए नकदी चुराकर ले गये हैं। समाचार लिखे जाने तक अंकुर ने पुलिस को तहरीर सौंप दी थी और पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।