अस्तित्व खो रहे तालाब को बचाने का युवाओं ने उठाया बीड़ा
रुद्रपुर (उद संवाददाता)। आज विश्व ग्लोबल वार्मिंग से गुजर रहा है जिससे भारत भी अछूता नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई बार देशवासियों को प्रत्येक गॉव, शहर के तालाबो, नहरों को संरक्षित करने पर जोर दिया है। जिससे लोग तालाब और नदियों को संरक्षित करने के लिए जागरूक होने लगे हैं। इसी के तहत जनपद उधमसिंहनगर के गांव खानपुर नं- 1 में गंदगी से अटे तालाब को संरक्षित करने और इसे स्वच्छ बनाने के लिए खानपुर नं- 1 के युवाओं की टीम ने बीड़ा उठाया है। बता दें गांव की बसावत के बाद से ही यह तालाब गांव की धरोहर है। ग्राम पंचायत की उदासीनता के चलते यह तालाब बरसों से गंदगी से पटा पड़ा है। यहां लगातार फैल रही गंदगी के कारण दुर्गन्ध से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन इसके बावजूद गांव के लोग ही प्रदूषित हो रहे तालाब को संरक्षित रखने और इसे साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक नहीं हैं। अब तालाब को स्वच्छ बनाने के लिए गांव के ही दर्जनों युवा खुद तालाब की सफाई करने में जुट गए हैं। प्रतिदिन थोड़ा थोड़ा समय निकालकर सभी युवा तालाब की सफाई करेंगे। इसकी शुरूआत रविवार को की गयी। पहले दिन युवाओं ने प्रातः करीब 3 घंटे तक सफाई करते हुए तालाब के पानी में गंदगी को साफ किया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा फेंके गये पॉलीथीन एवं कूड़े को बाहर निकाला। युवाओं का यह अभियान तालाब के पूरी तरह साफ होने तक रोजाना जारी रहेगा। इसके साथ ही युवाओं की यह टीम तालाब को संरक्षित रखने और इसे साफ सुथरा रखने के लिए ग्रामीणों को जागरूक भी करेगी। सफाई में जुटे युवाओं ने बताया कि खानपुर नं- 1 में स्थित यह एकमात्र तालाब है जो वर्षों पुराना है और ग्राम पंचायत व ग्रामीणों की लापरवाही के चलते आज यह तालाब अपना अस्तित्व खोता जा रहा है। गंदगी के चलते तालाब से उठ रही दुर्गन्ध संक्रामक रोगों को बढ़ावा दे रही है। इसी तालाब के किनारे एक धार्मिक स्थल भी है जहां धार्मिक अनुष्ठान होते रहते हैं। तालाब में गंदगी के कारण मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। युवाओं ने कहा कि अब तक जन प्रतिनिधियों ने भी इस तालाब की दशा सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया। जनप्रतिनिधि इस तालाब को संरक्षित रखने के लिए प्रयास करते तो इसकी तस्वीर आज कुछ और होती। फिलहाल युवाओं ने तालाब की सफाई के लिए जो बीड़ा उठाया है उसकी ग्रामीण सराहना कर रहे हैं और युवाओं के इस अभियान से कई लोग जुड़ते जा रहे हैं। तालाब सफाई के कार्य में श्रमदान करने वालों में कौशल विश्वास, सुजॉय विश्वास, किशोर मनी, विनय हालदार, रवि विश्वास, शुभम विश्वास, जयपाल, प्रेमदास, राहुल विश्वास, जयदेव, शुभम मंडल, सोनू सरकार, गोविंद विश्वास, प्रकाश हालदार आदि दर्जनों युवा शामिल हैं।