अभाविप ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। महाविद्यालयों में सेमेस्टर प्रणाली खत्म किये जाने की मांग को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों छात्र छात्राओं ने सरदार भगत सिंह राजकीय महाविद्यालय परिसर में बीए, बीकाम एवं बीएससी की कक्षाओं में सेमेस्टर प्रणाली समाप्त किये जाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के पुतले को नारेबाजी के बीच आग के हवाले किया। रोषित छात्रों का कहना है कि बीए, बीकाम एवं बीएससी की कक्षाओं में सेमेंस्टर प्रणाली लागू होने से विद्यार्थियों के समक्ष परेशानियां आ रही हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष बीए, बीएससी एवं बीकाम की प्रारम्भिक कक्षाओं में सेमेस्टर प्रणाली पूरी तरह से समाप्त की जाये अन्यथा इसके खिलाफ आंदोलन तेज किया जायेगा। पुतला फूंकने वालों में जिला संयोजक रचित सिंह, राहुल गुप्ता, विराट आर्य, दीपक भट्ट, अनुज त्रिवेदी, अनुज नौटियाल, राहुल बिष्ट, आकाश जग्गा, कृष्ण प्रकाश यादव आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.