मृतक के परिजनों ने सीओ का किया घेराव
काशीपुर(उद सवांददाता)। मारपीट के बाद अधेड़ की हुई मौत के मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज ना होता देख आज मृतक परिजनों ने सीओ मनोज कुमार ठाकुर का घेराव करते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग किया। सीओ ने पीएम रिपोर्ट के मुताबिक मामला सर्पदंश का बताया तो वही परिजन इसे लगातार हत्या करार दे रहे हैं। मृतक परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले की लीपापोती कर रही है। ज्ञातव्य है कि बीते 16 अगस्त को ग्राम फिरोजपुर निवासी भीम सिंह 50 वर्ष पुत्र रामकुमार को गांव के ही कुछ लोगों ने मामूली बात पर लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। मार पिटाई के बाद भुक्तभोगी अचानक गायब हो गया।शाम को मानपुर रोड पर सड़क किनारे निर्जन स्थान पर वह बेहोशी की हालत में पड़ा पाया गया। परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे परीक्षण के दौरान मृत घोषितकाशीपुर। मोहल्ला कवि नगर स्थित पाल सभा मैं अपराहन आयोजित कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं का आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गोद भराई किया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद समाजसेवी तथा बसपा नेता डॉक्टर एम ए राहुल ने आंगनवाडी कार्यकत्रियों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकत्रियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोलियो उन्मूलन मैं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का विशेष सहयोग रहा है यही कारण है कि प्रदेश से हद तक पोलियो का सफाया हो चुका है इसके अलावा आंगनवाडी कार्यकत्रियों जिस तरीके से सेंटरों में नौनिहालों को शिक्षा दे रही है वह भी अपने आप में किसी नजीर से कम नहीं है इस मौके पर सीडीपीओ पूनम रौतेला भी प्रमुख रूप से मौजूद रही। रौतेला ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं उसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का महत्वपूर्ण सहयोग है। इस मौके पर नीरू सिंह चंपा देवी सोना संध्या ममता अंजली रूबी बबीता सोनम रानी अंजली रजिया रजनी आदि दर्जनों कार्यकत्रियों मौजूद रही। कर दिया। घटना के तत्काल बाद मृतक के पुत्र द्वारा मामले की तहरीर पुलिस को देखकर पांच लोगों को नामजद कराया गया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सर्पदंश होने की वजह से पुलिस ने इस मामले में कोई लिखा पढ़ी नहीं की। इसी को लेकर आक्रोशित परिजनों ने आज क्षेत्रधिकारी मनोज कुमार ठाकुर का घेराव करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग किया। मृतक परिजनों का कहना है कि पीएम रिपोर्ट में हेराफेरी की गई है। भीम सिंह की मौत सर्पदंश से नहीं बल्कि लाठी-डंडों से बुरी तरह मार पिटाई करने से हुई। सीओ का घेराव करने वालों में अजब सिंह किशन सिंह गिरवर सिंह विजयपाल सूरज भूरे प्रशांत नगर विपिन विजय कुलदीप यशपाल शंकर मनोज भागवती लीलावती रूबी पूजा सपना ब्रिज वती आरती कमलेश देवी आदि शामिल रहे।