सीएम से की घोषणाओं को पूरा करने की मांग
रूद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए की गयी विकास की घोषणाओं को याद दिलाते हुए जनहित में उन्हें शीघ्र पूरा कराने की मांग की। मुख्य मंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को इसके लिए दिशा निर्देश जारी किये हैं। विधायक ठुकराल ने सीएम से 74 खटीमा पानीपत राजमार्ग स्थित महतोष से ग्राम ग्राम नवागं स्थित शहीद बलजीत सिंह की मूर्ति तक चार किमी सड़क का निर्माण शीघ्र कराये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मार्ग की हालत कई वर्षो से दयनीय है। किच्छा में जनसभा के दौरान इसकी घोषणा भी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग को लेकर जनआंदोलन भी हो चुके हैं। क्यों कि यह मार्ग रतनपुरा में कैंसर अस्पताल को भी जोड़ता है। इसके अलावा श्री ठुकराल ने शिवनगर से ट्रांजिट कैम्प मुख्य मार्ग का निर्माण भी जल्द कराये जाने की मांग की। ज्ञापन में ठुकराल ने कहा कि इस मार्ग का आगण समस्त औपचरिकताओं के साथ तीन बार शासन को प्रेषित किया जा चुका है। इस मार्ग का निमा्रण नहीं होने से जनता आक्रोशित है। विभाग द्वारा दो बार निविदा प्रक्रिया आमंत्रित करने के बावजूद लोत भी उक्त सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। उक्त मार्ग को अभी तक मात्र नौ सौ मीटर और चैड़ाई मात्र 7 मीटर स्वीकृत किया गया है है जबकि इस सड़क की लम्बाई 2.20 किमी और चैड़ाई 18 मीटर से अधिक है। विधायक ने उक्त 2.20 किमी सड़क को जनहित में जल्द बनाये जाने की मांग की। साथ ही श्री ठुकराल ने रूद्रपुर शहर में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी चैक से डीडी चैक होते हुए तीन पानी तक मार्ग का चैडीकरण भी जल्द कराये जाने की मां की। ठुकराल ने ज्ञापन में बताया कि उक्त सड़क के निर्माण के लिए 15 जून 2017 को घोषणा की गयी थी। लेकिन अभी तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। गावा चैक से डीडी चैक तक इस सड़क की हालत बेहद दयनीय है। इस मार्ग का चैड़ीकरण नहीं होने से दिन भर जाम की स्थिति रहती हैं श्री ठुकराल ने 3.980 किमी में से 1.2 किमी सड़क दीडी चैक से गाबा चैक तक का चैड़ीकरण जनहित में अविलम्ब किये जाने की मांग की। इन सड़कों के अलावा विधायक ठुकराल ने रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की अन्य 33 सड़कों के निर्माण की स्वीकृति के लिए भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। सीएम ने सड़कों का निर्माण जल्द कराये जाने का आश्वासन देते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिये। सीएम से मुलाकात के दौरान समाज सेवी जसविंदर सिंह खरबंदा भी मौजूद थे।