जन्म देकर नवजात बच्ची को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंका

0

देहरादून(उद संवाददाता)। सहसपुर में आज तड़के हाईवे किराने एक नवजात बच्ची रोते हुये मिली, जिसको देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जन्म देकर लोक लाज के डर से बच्ची को सड़क किनारे फेंकने की सूचना की खबर आग की तरह फैल गई। फिलहाल बच्ची को स्थानीय परिवार ने अपने पास रखा है। आज तड़के राजधानी से सटे सहसपुर में एक नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोगों ने झाडियों में जाकर देखा तो किसी उने उसे कपड़े में लपेटकर फेंका हुंआ था। लावारिस हालत पड़ी बच्ची को देखकर हर किसी का दिल पसीज गया। नवजात बच्ची की खबर पर पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गये और बच्ची को साथ ले आये। बच्ची की हालत ठीक है, माना जा रहा है जन्म के बाद लोक लाज के डर से किसी ने उसे झााडियों में लावारिस हालत में छोड़ दिया। बच्ची को देखने के लिए लोगों ने जहां भीड़ देखी गई वही उनकी आंखो में उसके प्रति आका्रेश भी दिखा जिसने मासुम को इस हालत में छोड़ दिया। बच्ची को स्थानीय परिवार ने अपनी शरण में रखा है , पुलिस बच्ची को लावारिस हालत में छोड़ने की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.