ट्रक चोरी का खुलासा, तीन गिरफ्तार

लखीमपुर के कबाड़ी को बेचते थे चोरी के वाहन

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने गतरात्रि ट्रक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनक निशानदेई पर लखीमपुर के एक कबाड़ी के पास से चोरी किये गये दो ट्रकों के इंजन सहित अन्य कई पुर्जे बरामद किये। पुलिस ने आज मामले का खुलासा कर दिया। एएसपी देवेन्द्र पिंचा ने बताया कि हरियाणा निवासी विनोद कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने रपट दर्ज करायी थी कि किच्छा रोड स्थित बगवाड़ा मंडी चैकी क्षेत्र स्थित केसर सिंह एण्ड संस की पार्किंग में उनके ट्रक के चालक हरियाणा निवासी सुरेश ने 14अगस्त को दस टायरा ट्रक खड़ा किया और रक्षाबंधन पर्व मनाने घर गया। 16अगस्त को जब वह वापस लौटा तो पार्किंग से ट्रक नदारद था। खोजबीन के बाद भी जब वाहन का पता नहीं चला तो 18अगस्त को घटना की रपट दर्ज करायी गयी जिसके पश्चात से पुलिस वाहन चोर गिरोह को पकड़ने के लिए निरन्तर प्रयास में जुटी रही। उन्होंने बताया कि गत सायं वह एसएसआई विपिन जोशी, एसआई सुधाकर जोशी, कां. चन्द्रशेखर टाकुली व भूपेंद्र सिंह के साथ किच्छा मार्ग पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम बगवाड़ा मंडी गेट पहुंची जहां कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आते दिखायी दिये। पुलिसकर्मियों को देख जब उन्होंने वापस लौटने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों ने पीछा कर तीनों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंनें अपना नामपता ग्राम फाजलपुर महरौला निवासी साहब सिंह पुत्र दीदार सिंह, भदईपुरा निवासी दिलबाग सिंह उर्फ बग्गा पुत्र ईश्वर सिंह व अटरिया मंदिर वाली गली रम्पुरा निवासी प्रेमपाल पुत्र गंगाराम बताया। कोतवाल श्री भट्ट ने बताया कि जब उनसे ट्रक चोरी के बारे में सख्ती से पूछा तो उन्होंने बताया कि उन्होंने पार्किंग से ट्रक चोरी किया है जिसे ल खीमपुर निवासी कबाड़ी ओमप्रकाश को बेच दिया है। इससे पूर्व 6 माह पूर्व भी उन्होंने रेलवे स्टेशन से ट्रक चोरी किया था जिसे भी ओमप्रकाश को ही बेचा था। पुलिस टीम ने पकड़ै गये वाहन चोरों की निशानदेई पर लखीमपुर निवासी कबाड़ी ओमप्रकाश के यहां दबिश दी और चोरी किये गये ट्रक की लोहे की बॉडी, दो इंजन सहित अन्य कई पुर्जे बरामद किये। पुलिस का कहना है कि इस मामले में पकड़े गये वाहन चोरों के दो सदस्य फरार हैं जिन्हें पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.