आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का नैनीताल बैंक में हंगामा,प्रबंधक को घेरा

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। आज नगर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने नैनीताल बैंक लि. की स्थानीय शाखा में पहुंचकर जमकर हंगामा काटा और शाखा प्रबंधक पीडी भट्ट का घेराव कर उन्हें खाताधारकों को दी जा रही सुविधाओं में सुधार करने की मांग की। आंगनबाड़ी कार्यकत्री गीता वैद्य पत्नी स्व. मलय कान्ति ने शाखा प्रबंधक को दी तहरीर में बताया कि वह ट्रांजिट कैंप दुर्गा मंदिर गली निवासी है। उसका बैंक में बचत खाता है। गत 8जुलाई को खाते में 5336 रूपए शेष थे। 10जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने उसके खाते से 1400 रूपए और फिर 200 रूपए निकाल लिये जिसके पश्चात 11जुलाई को 1498 रूपए व 494 रूपए 12जुलाई को 35 रूपए,80 रूपए व 5 रूपए, 17जुलाई को 800 रूपए जबकि 24जुलाई को 232 रूपए निकाल लिये गये। उसका कहना था कि उसने एटीएम कार्ड के माध्यम से किसी भी तरह का आदान प्रदान नहीं किया। इससे पूर्व बैंक के कम्प्यूटर द्वारा मोबाइल पर मिलने वाली सूचनाएं बंद हो गयी थीं। जबकि पहले रूपए जमा करने व निकालने की सूचना मोबाइल पर आती थी। गीता वैद्य ने बैंक प्रबंधक से मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की। बैंक प्रबंधक द्वारा बताया गया कि घटना की सूचना पुलिस को दी जाये साथ ही वह स्वयं भी इस मामले की अपने स्तर से गहरी छानबीन करेंगे। घेराव करने वालों में रंजीता अरोरा, प्रोनोति साहा, गीता, बबिता, मेघना, रिंजू, ममता, सीता रानी, अंशुल, दिव्या, कलादेवी, स्वीटी, सुनीता भौमिक, कमलेश, हेमलता, सीमा, सुचित्र सहित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों से आयीं तमाम कार्यकत्रियां शामिल थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.