न्यायालय के आदेशों की आड़ में झूठ का सहारा ले रहे एमएनएःबेहड़

न्यायालय में हुई व्यापारियों की जीत

0

रूद्रपुर(उद सवांददाता)। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कहा कि सब्जी मण्डी में दुकाने हटाने को लेकर जो याचिका स0 133ध्2018 ओमप्रकाश गाबा बनाम सरकार को आज उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है। इसके लिये वह सब्जी मण्डी व्यापारियों की तरफ से माननीय उच्च न्यायालय का आभार प्रकट करते हैं। श्री बेहड़ ने कहा कि जिस तरह से एम0एन0ए0 जय भारत सिंह द्वारा मा0 उच्च न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुये अतिक्रमण हटाने के नाम पर सब्जी मण्डी में तोड फोड़कर अपने हिटलशाही रवैया कर परिचय दिया था उस पर आज मण्डी व्यापारियों की जीत हुई है। उन्होने कहा कि मुख्य नगर अधिकारी जय भारत सिंह माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की आड में झूठ बोल रहे थे। माननीय उच्च न्यायालय का अंतिम आदेश सब्जी मण्डी को तोडने का नही आया था। आज उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज कर एमएनए के झूठे होने पर मुहर लगा दी है। उन्होंने कहा कि मुख्य नगर अधिकारी जय भारत सिंह ने जो झूठे मुकदमे लिखवाये उन्हे वापिस लिया जाना चाहिये। उन्होने कहा कि वह नगर निगम में एमएनए से मिलने के लिये मण्डी के लोगो को अपने साथ लेकर गये थे और वहां एमएनए द्वारा उनका अपमान किया गया। एमएनए हमेशा अपनी हिटलरशाही रवैया अपनाते हैं। जनता जब उनसे मिलने जाती है तो उनके साथ उनका व्यवहार अच्छा नही होता। आज उच्च न्यायालय द्वारा याचिका खारिज करने से सब्जी मण्डी के गरीब व्यापारियों की जीत हुई है। श्री बेहड ने कहा कि नगर निगम प्रषासन जिस तरह से माननीय उच्च न्यायालय के आदेषों का हवाला देकर व्यापारियों का उत्पीडन कर रहा है उसको किसी भी सूरत में बर्दाश्तनही किया जायेगा। व्यापारियों के साथ हमेशा कांग्रेस पार्टी कन्धे से कन्धा मिलाकर खडी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.