स्वास्थ्य महानिदेशक ने रुद्रपुर और काशीपुर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

0

रूद्रपुर/काशीपुर(उद संवाददाता)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के महानिदेशक डॉ. आरके पांडे ने आज प्रातः जवाहर लाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और उपस्थित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए व्यवस्थाओं में और सुधार लाने को कहा। इससे पूर्व डॉ. पांडे का अस्पताल परिसर पहुंचने पर पीएमएस डॉ. टीडी रखोलिया, प्रबंधक डॉ. अजयवीर सिंह, डॉ. वाईएस ब्रजवाल, डॉ. गौरव अग्रवाल आदि ने स्वागत किया। डीजी हेल्थ के जिला चिकित्सालय पहुंचने की जानकारी मिलते ही सीएमओ डॉ. शैलजा भट्ट, एसीएमओ डॉ. उदयशंकर, डॉ. अविनाश खन्ना व डॉ. हरेंद्र मलिक आदि भी जिला चिकित्सालय आ पहुंचे। डीजी डॉ. पांडे ने जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी, डायलेसिस कक्ष, उपस्थिति रजिस्टर,आपरेशन थियेटर, वार्ड, लेबर रूम, डिस्पेंसरी सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती रोगियों व उनके तीमारदारों से बातचीत कर अस्पताल द्वारा उपलब्ध कराये जारहे उपचार व दवाइयों के संदर्भ में जानकारी ली। साथ ही वार्डों में सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया। डॉ. पांडे ने मौजूद सभी अधीनस्थ चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर व सुलभ उपचार उपलब्ध कराया जाये साथ ही सरकार द्वारा जो स्वास्थ्य योजनाएं संचालित की जा रही हैं उसका लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाये। श्री पांडे ने निरीक्षण के प श्चात अधीनस्थ अधिकारियों व जिला अस्पताल के चिकित्सकों के साथ बैठक ली जिसमें चिकित्सालय की व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए विचार विमर्श किया। चिकित्सालय की ओर से डीजी डॉ. पांडे के समक्ष चिकित्सालय में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्तियां करने का आग्रह किया गया। काशीपुर. स्वास्थ्य महानिदेशक आरके पांडे ने राजकीय चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीजी हेल्थ के आगमन को लेकर अस्पताल स्टाफ में हड़कम्प मच गया। अस्पताल की मौजूदा व्यवस्था से वह बहुत संतुष्ट नजर नहीं आए। निरीक्षण के दौरान डीजी हेल्थ ने ब्लड बैंक ट्रामा सेंटर, महिला वार्ड, पुलिस वार्ड, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी के अलावा ऑपरेशन थिएटर का भी जायजा लिया। उन्होंने सरकारी योजनाओं के संचालन की भी जानकारी ली। उन्होंने हार्ट सेंटर में पिछले काफी समय से बड़ी मशीनों उपकरण आदि को दुरुस्त कराए जाने की बात कही। आज रामनगर रोड स्थित लक्ष्मण दत्त भट्टð राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। उन्होंने बताया कि हार्ट यूनिट में मरीजों को भर्ती कराए जाने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होगी। इस दौरान सीएमओ डा. शैलजा भट्टð, एसीएमओ डा. अविनाश खन्ना, सीएमएस डा. वीके टम्टा व डा. मदन मोहन मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.