कांग्रेस ने निकाली सदभावना यात्रा
देहरादून/हरिद्वार (उद ब्यूरो)। हरिद्वार में आयोजित राजीव गांधी सद्भावना यात्रा आज सुबह देशभक्ति गीतों व कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारों के बीच शिव मूर्ति चैक से आरम्भ हुई। इस दौरान प्रदेशभर के विभिन्न जनपदों से यहां पहुंचे कांग्रेस के नेताओं ने स्व. राजीव गांधी की जयंती को ऐतिहासिक रूप से मनाने व उनके योगदान का प्रचार प्रसार कर देशवासियों को ऐकता का संदेश देने का संकल्प लिया। सद्भावना यात्रा में देहरादून से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह,प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह,नेता प्रतिपक्ष डा.इंदिरा हृदयेश समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता हरिद्वार पहुचे वहीं कांग्रेस के अधिकांश विधायकों ने भी शिरकत की। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने संबोधन किया। नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृद्येश ने कहा कि राजीव गांधी को ऐसे समय पर प्रधानमंत्री पद मिला जब देश में उग्रवाद चरम पर था। लोगों में डर का माहौल था। उन्होंने पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने के लिए उग्रवाद का डटकर मुकाबला किया और राष्ट्र की एकता व अखण्डता को बनाये रखा।उन्होंने कहा कि सदभावना यात्रा का उद्देश्य देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने व उन फिरकापरस्त ताकतों को उखाड़ फेंकना है जो देश में नफरत फैलाने व समाज को धर्म जात क्षेत्र के नाम पर बांटने का काम कर रही है। वहीं प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने सद्भावना यात्र में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी 20 अगस्त को देशभर में स्व. राजीव गांधी की जयंती मनायी जा रही है। नई दिल्ली में में होने वाले कार्यक्रम में उत्तराखंड से वरिष्ठ नेताओं के साथ ही अनेक कार्यकर्ता शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि इस बार राजीव गांधी की 75वीं जयंती है और कांग्रेस इस पर देशभर में व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। अखिल भारतीय कांगेस कमेटी के द्वारा 22 अगस्त को दिल्ली में एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है, जिसमें देशभर से कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता शिरकत करेंगे। यह कार्यक्रम इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में किया जा रहा है। उत्तराखण्ड की ओर से इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायकगण, पूर्व विधायकगण, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यगण, पीसीसी के सदस्यगण, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण, अनुषांगिक संगठनों के अध्यक्षगण, नगर निगम के मेयर एवं नगरपालिका नगर पंचायत के अध्यक्षगणों के अलावा जो भी वरिष्ठ कांग्रेसजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के इच्छुक हैं उन्हें भी सादर आमंत्रित किया गया हैं। सदभावना यात्रा में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री हिमांशु गावा, जगदीश तनेजा के अलावा जनपद नैनीताल, अल्मोड़ा,बागेश्वर,यूएसनगर समेत गढ़वाल मंडल से कार्यकर्ताओं के साथ ही अनेक वरष्ठि नेता भी शामिल हुए।