होटल स्वामियों ने किया ओयो का बहिष्कार

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। बजट होटल एसोसिएशन की आयोजित हुई बैठक में ओयो रूम्स होटल चैन पर किए गये समझौते का पालन न करने का आरोप लगाते हुए सर्वसम्मति से ओयो का बहिष्कार करने व टैब सरेन्डर करने का निर्णय लिया गया। रोषित होटल स्वामियों का कहना था कि ओयो द्वारा होटल स्वामियों से रेट, पेमेंट, कमीशन आदि को लेकर समझौता किया गया था लेकिन ओयो द्वारा होटलस्वामियों को न तो समय से भुगतान किया जा रहा है और न ही निर्धारित तिथियों पर हिसाब ही मिलान किया जा रहा है। उनका कहना था कि ओयो द्वारा मनमानी शुल्क होटल स्वामियों पर थोपे जा रहे हैं जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही ंकिया जायेगा। कई होटल स्वामियों का दो से चार माह तक का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। उनका कहना है कि जब तक ओयो द्वारा समस्त होटल स्वामियों का पिछला पूर्ण भुगतान नहीं किया जाता बहिष्कार जारी रहेगा और भविष्य के लिए नया समझौता किया जायेगा। इस दौरान संरक्षक श्याम सुखीजा, अध्यक्ष शैलेंद्र चिलाना, महामंत्री विजय फुटेला, उपाध्यक्ष कमल अरोरा, मीडिया प्रभारी हितेश लालवानी, हरविंदर सिंह, गोविंद अरोरा, आशीष नारंग, सक्षम अरोरा, विक्की छाबड़ा, अमन सिंह, अनमोल कालड़ा, पीयूष शुक्ला, हरप्रीत सिंह, सुशील अग्रवाल, लक्ष्य अरोरा, जगदीश तनेजा, हरजिंदर सिंह, तिलक अदलखा, गुरमीत सिंह व राजू छाबड़ा सहित कई होटल स्वामी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.