बेहड़ ने की अवैध कब्जों की जांच की मांग
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ ने कलेक्टेªट पहुंचकर अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान कोे ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि शिमला पिस्तौर में चार एकड़ जमीन राज्यपाल उत्तराखंड, प्रबंधन सिडकुल के नाम पर दर्ज है। पांचसाल पूर्व ग्राम शिमला में खेत नं- 1 जिसमें कल्रूाणी नदी बह रही थी सिडकुल प्रबंधन की ओर से नदी के दोनों ओर दीवार का निर्माण किया था। पक्का करने से पूर्व शिमला बहादुर स्थित खेत नं- 2 और 3 नदी से पूर्व दिशा में थे लेकिन सिडकुल के अधिकारियों, ठेकेदारों और भूमाफिया की मिलीभगत से नदी का पूर्व दिशा में 200मीटर हटाकर पक्का कर दिया गया है। इससे शिमला बहादुर के खेत नं- 2 और 3 अब नदी से पश्चिम दिशा में हो गये हैं। इससे खेत नं- 1 2 और 3 सिडकुल की पक्की दीवार से बाहर छूट गये। इसके चलते भूमाफिया ने जमीन पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग शुरू कर दी। इसके अलावा कई लोगों की रजिस्ट्री कर भूमि पर कब्जा दिया जा चुका है और उन्होंने पक्के निर्माण भी कर लिये हैं। बेहड़ ने शिमला बहादुर में दर्ज सिडकुल के खेत नं- 1,2 और 3 की करीब चार एकड़ जमीन की जांच करने की मांग की। साथ ही जमीन को भू माफियाओं से मुक्त कराने की मांग की। डीएम डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी।