रूक रूक कर हो रही बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त
काशीपुर(उद सवांददाता)। रात से हो रुक रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर से शहर के अधिकांश हिस्सों को जलमग्न कर दिया है। चोक नाले-नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है तो वहीं घनी आबादी वाले इलाके जल भराव का दंश झेलने को मजबूर है। ज्ञातव्य है कि गत सायं से रुक रुक कर हो रही तेज बारिश के कारण जहां एक और क्षेत्रवासियों ने उमस भरी गर्मी से राहत की सांस ली है वहीं शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।नगर निगम की लापरवाही के कारण एक बार फिर अल्ली खा, काली बस्ती, हजरत नगर, कटोरा ताल, विजय नगर, नई बस्ती, कलश मंडप रोड, टांडा उज्जैन, कवि नगर, सुभाष नगर, आवास विकास समेत शहर के दर्जनों क्षेत्रों में जलभराव हो गया। गंदगी से भरी नालियों के कारण लोगों का राह चलना दुश्वार है। जगह-जगह कचरे के ढेर से बारिश के कारण सड़ांध आने लगी है। जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने से तमाम स्थानों पर लोगों को संक्रामक बीमारी का खतरा सताने लगा है। निगम प्रशासन इन समस्याओं को लेकर मूक दर्शक है। स्टेशन रोड पर भगवान शंकर की मंदिर में भी बरसात का पानी घुस गया। इसी तरह रतन रोड, कटोरा ताल, लक्ष्मीपुर पट्टðी, मजरा समेत अन्य इलाकों में बारिश का पानी लोगों के घरों तथा दुकानों में घुस गया जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ।