भव्य कलश यात्र के साथ श्री बालाजी महोत्सव का शुभारम्भ

0

रूद्रपुर। सिद्धेश्वर श्री बाला जी मंदिर आदर्श कालोनी का 19वां विराट श्री बालाजी महोत्सव आज भव्य कलश यात्र के साथ शुभारम्भ हुआ। आज प्रातः मंदिर से 108 सुहागिन महिलाओं व 108 ध्वज लिए भक्तों ने श्री बालाजी की महिमा का गुणगान करते हुए कलश यात्र प्रारम्भ की। कलश यात्र महंत श्री रमेश वशिष्ठ की अगुवाई में शुरू हुई। कलश यात्र आदर्श कालोनी मंदिर से प्रारम्भ होकर इलाहाबाद बैंक गली, भगत सिंह चैक, गल्ला मंडी रोड, सुभाष कालोनी, मुख्य बाजार, काशीपुर बाईपास रोड होते हुए वापस मंदिर में समाप्त हुई। मार्ग में अनेक स्थानों पर भक्तों ने पुष्पवर्षा के साथ कलश यात्र का स्वागत किया। आयोजन स्थल पर धार्मिक अनुष्ठानों के बीच कलश स्थापित किये गये। आज से आगामी 16 जनवरी तक आयोजन स्थल पर श्रीमदभागवत कथा का शुभारम्भ किया जायेगा जिसमें प्रतिदिन दोपहर 3से सायं 6बजे तक आचार्य ब्रजरज अभिषेक जी वशिष्ठ श्रीमदभागवत कथा करेंगे। इस दौरान विश्वनाथ शर्मा, दिनेश शर्मा, मुकेश शर्मा, राकेश शर्मा, योगेश शर्मा, किरन कौशिक, त्रिलोक कौशिक, प्रमोद शर्मा, उमेश शर्मा, संजय राजपूत, मिंटू शर्मा, मनीष चैधरी, हरीश अरोरा, शुभम वशिष्ठ, मयंक वशिष्ठ, अशोक गुप्ता, राजेश कुमार, शीतल, आनंद लाल, योगेश, शम्भू रस्तोगी, मनीष गर्ग, कुसुम, बेबी वर्मा, राम कुमार शर्मा, सत्यप्रकाश, सतीश, मनीष, मधु,विकास, दौलतराम बठला व चोखेलाल सहित भारी संख्या में बाबा भक्त मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.