खेलों में नए युग की शुरूआतःपांडेय
सीएयू को मान्यता मिलने पर खेल मंत्री ने बीसीसीआई का जताया आभार
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। बीसीसीआई द्वारा उत्तराखंड राज्य में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड को मान्यता दिये जाने के बाद देवभूमि में खेलों में नए युग की शुरूआत होगी। राज्य के क्रिकेट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का मौका मिल सकेगा। यह प्रदेश के खेल एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि राज्य के मूल निवासी महेंद्र सिंह धोनी, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, सौरभ तिवारी, एकता बिष्ट सहित कई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में प्रतिभाग कर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। अब मान्यता मिलने के पश्चात राज्य के क्रिकेट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने के अवसर मिलेंगे। श्री पांडे ने कहा कि क्रिकेट के साथ साथ प्रदेश में हॉकी, कबड्डी, खोखो, सेपक टाकरा, कराटे, जिम्नास्टिक, वालीबाल, बैडमिंटन, वेट लिफ्टिंग सहित अन्य खेलों को भी प्रोत्साहित कर खिलाड़ियों को इसका लाभ दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि गरीब एवं बीपीएल श्रेणी के खिलाड़ियों को निःशुल्क खेल प्रशिक्षण के साथ ही आवश्यक सुविधाएं भी शासन द्वारा उपलब्ध करायी जायेंगी। उन्होंने बीसीसीआई द्वारा क्रिकेट एसो- आफ उत्तराखंड को मान्यता दिये जाने पर बीसीसीआई अध्यक्ष सहित इस कार्य में सहयोग करने वाले सभी गणमान्य लोगों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से भी क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष का आभार व्यक्त करने उनके पास जायेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रदेश के खेल संगठनों में वर्चस्व की लड़ाई के कारण ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था। उन्होंने सभी संगठनों से एकजुटता का आहवान किया था जिसमें पूर्व सांसद बलराज पासी का भी विशेष सहयोग रहा। सभी क्रिकेट संगठनों के एकछत्र के नीचे आने पर बीसीसीआई द्वारा मान्यता संभव हो सकी। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी स्टेडियम को पीपीपी मोड पर देकर इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाया जायेगा जिसमें 35हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी जबकि वर्तमान में मात्र 10हजार है। इसके अतिरिक्त रूद्रपुर एवं काशीपुर के स्टेडियम को भी पीपीपी मोड पर देकर उनका उच्चीकरण किया जायेगा साथ ही ट्रैक एवं इनडोर खेल स्टेडियम का भी निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार खेल एवं खिलाड़ियों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेगी और शीघ्र ही प्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजित कराने को वह प्रयास करेंगे। विधायक राजकुमार ठुकराल ने बीसीसीआई द्वारा सीएयू को मान्यता दिये जाने पर हर्ष जताते हुए खेल मंत्री अरविंद पांडे को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मान्यता मिलने से प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। मेयर रामपाल ने भी मंत्री अरविंद पांडे को बधाई देते हुए कहा कि क्रिकेट क्षेत्र में राज्य तेजी से आगे बढ़ेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, राजेंद्र श्रीधर, भारत भूषण चुघ, संजय ठुकराल, ललित मिगलानी, चन्द्रसेन कोली, महेश अग्रवाल, राकेश सिंह, बंटी कोली, ललित बिष्ट, हरीश चैधरी आदि मौजूद थे।