आपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के बंगाली समाज के लोग
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर बंगाली समुदाय आक्रोशित हो गया। बंगाली समाज के दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी नीरज खैरवाल को सम्बोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा। दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि गत दिनों एक अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें हिन्दू बंगाली समाज के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी है। गत दिनों सांसद अजय भट्ट ने बंगाली समुदाय को अनुसूचित जाति(नमोशूद्र) का दर्जा देने का मुद्दा संसद में उठाया था जिसकाक विरोध करते हुए उक्त अज्ञात व्यक्ति ने बंगाली समुदाय की तुलना रोहिंग्या मुसलमानों से करते हुए बंगाली समाज केे खिलाफ आपत्तिजनक शब्द प्रयोग किये थे जिससे हिन्दू बंगाली समुदाय में आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि ऐसा वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति के खिलाफकड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये। ज्ञापन देने वालों में अपूर्व विश्वास, प्रतीक विश्वास, देवदास मंडल, दीपक, रोहित गोलदार, रमेन विश्वास, गणेश मण्डल, प्रदीप मंडल, विशाल, महेश राय, विमल दास, अभिमन्यु देवनाथ, हीरा मंडल, अर्जुन विश्वास, अजीत साहा, सुब्रत विश्वास, शैलेेंद्र तरफदार, अमित बैरागी, सुरेश विश्वास, शिवकुमार राय सहित अन्य लोग शामिल थे।