पंचायत चुनाव-परिसीमन की अंतिम सूची भी जारी
ब्लाक की चारों जिला पंचायत सीटें मे बड़ा फेरबदल
नरेश जोशी
रुद्रपुर। हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव के बाद अब पंचायतों के परिसीमन में बड़ा फेरबदल कर दिया गया है। रूद्रपुर विकासखंड की चार जिला पंचायत सीटों में शामिल कई गांव इधर से उधर कर दिए गए हैं ऐसा इसलिए किया गया है कि किच्छा नगर पालिका व रुद्रपुर नगर निगम में कई गांव शामिल कर लिए गए थे जिसके बाद जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के कई गांव का अस्तित्व खत्म हो गया था नगर निकाय में शामिल किए गए गांवों को हटाकर अब क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सीटों का परिसीमन जारी कर दिया गया है जिला प्रशासन ने इसे अंतिम रूप दे दिया है रूद्रपुर विकासखंड में चार जिला पंचायत सीटें तय की गई है जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार का चुनावी क्षेत्र भी शामिल है नए परिसीमन की बात करें तो जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार की सीट मे भी बड़ा फेरबदल कर दिया गया है अब बरा जिला पंचायत सीट में उनके इर्द-गिर्द के गांव को शामिल किया गया है वहीं लालपुर कुरैया नारायणपुर कोठा की सीट में भी बड़ा परिवर्तन किया गया है।
विकासखंड रुद्रपुर की 4 जिला पंचायत सीटों का नया परिसीमन
17 – बरा जिला पंचायत सीट
गंगा, अजीतपुर, बरी, बरा, फिरोजपुर प्रथम, फिरोजपुर द्वितीय, शहदौरा प्रथम, शहदौरा द्वितीय, कठरा
14 – कुरैया जिला पंचायत सीट
भमरोला, मालसी, छतरपुर, बिंदुखेड़ा, भगवानपुर, किरतपुर, सैजना, दरऊ, दरऊ द्वितीय , छिनकी, कुरैया, मलसा गिरधरपुर,
16 नारायणपुर कोठा जिपं सीट
, शांतिपुरी नंबर 4, शांतिपुरी नंबर 2, जवाहर नगर, शांतिपुरी नंबर 1, तुर्कागोरी, बखपुर, प्रतापपुर, नारायणपुर कोठा, नजीमाबाद प्रथम, नजीमाबाद द्वितीय,
15 लालपुर जिला पंचायत सीट
शिमला पिस्तौर, कच्ची खमरिया, लालपुर, महाराजपुर, रामेश्वरपुर, छिनकी द्वितीय,दोपहरिया, सुतइया, खुरपिया