अतिक्रमण हटाने पर बवाल, लाठीचार्ज
अतिक्रमण हटाने आई टीम पर पथराव, विरोध कर रहे कई व्यापारी हिरासत में, कई थानों की फोर्स मौके पर
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। कोर्ट के आदेश पर मुख्य बाजार स्थित सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम को भारी जनविरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने वहां नगर निगम की टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया। जिसके फलस्वरूप पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और कई दुकानदारों को हिरासत में ले लिया। मौके पर कई थानों की फोर्स भी बुलानी पड़ी। बता दें सब्जी मण्डी से अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट ने निर्देश दिये थे पूर्व में नगर निगम जब अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो विरोध के चलते अभियान रोक दिया गया था। तब व्यापारियों को तीन माह की मोहलत दी गयी थी। मोहलत पूरी होने के कई माह बाद आज नगर निगम की टीम एमएनए जयभारत सिंह की अगुवाई में सब्जी मंडी पहुंची जिसमें डिप्टी कमिश्नर रिंकू बिष्ट, वीसी रेखाड़ी, राम सिंह, संजय शर्मा, सुनील शर्मा व अन्य नगर निगमकर्मी शामिल थे। जैसे ही सब्जी मंडी में जेसीबी पहुंची तो सब्जी मंडी के दुकानदार विरोध प्रदर्शन करते हुए जेसीबी के आगे लेट गये और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। जिस पर एमएनए जयभारत सिंह ने उन्हें कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए समझाने का प्रयास किया लेकिन दुकानदार नहीं माने और वह नारेबाजी करते रहे जिस पर एमएनए ने मौके पर भारी फोर्स बुला ली। सूचना मिलने पर सीओ हिमांशु शाह, कोतवाल कैलाश भट्ट, एसएसआई भुवन जोशी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और जेसीबी के आगे लेटे हुए दुकानदारों को उठाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने और वह आक्रोशित हो गये। इसी बीच कुछ लोगों ने नगर निगम और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पथराव करना शुरू कर दिया जिससे वहां हड़कम्प मच गया।मामला बिगड़ता देख मौके पर पीएसी भी बुला ली गयी। फोर्स ने लाठियां फटकारकर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन दुकानदार नहीं माने जिस पर पुलिस व पीएसी कर्मियों ने वहां लाठीचार्ज शुरू कर दिया जिससे वहां भगदड़ मच गयी। लाठीचार्ज के दौरान कई दुकानदारों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सूचना मिलने पर एएसपी देवेंद्र पिंचा, एसडीएम युक्ता मिश्रा समेत कई थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी। बाद में भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारम्भ किया। एमएनए जयभारत सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाया जा रहा है। इसकी सूचना पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को दे गयी थी।
विरोध करने वालों पर होगा मुकदमा
रूद्रपुर। नगर निगम के एमएनए ने अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध कर रहे व्यापारियों के खिलाफ सरकारी काम में बाधा का मुकदमा दर्ज करने की बात कही है। जयभारत सिंह ने कहा कि पिछले नवम्बर माह में जब नगर निगम की टीम अतिक्रमण हटाने आयी थी व्यापारियों ने तीन माह का समय मांगा था। नगर निगम तीन माह से के बजाय करीब आठ माह बाद अतिक्रमण हटाने पहुंचा है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान की वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी कराई गयी है। जो लोग भी कानून हाथ में लेकर विरोध कर रहे हैं उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
ठुकराल का फोन बंद, शुक्ला का भतीजा बैरंग वापस
रूद्रपुर। आज जब नगर निगम की टीम सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने पहुंची तो वहां खासा बवाल हो गया। आक्रोशित दुकानदारों ने पुलिस व नगर निगम की टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया जिस पर पुलिस और पीएसी कर्मियों ने वहां लाठीचार्ज कर दिया जिससे वहां हड़कम्प मच गया। इस दौरान कई दुकानदारों ने विधायक राजकुमार ठुकराल को फोन कर घटना की जानकारी देनी चाही लेकिन विधायक ठुकराल ने अपना फोन बंद कर दिया। इसी दौरान मौके पर विधायक राजेश शुक्ला के भतीजे भीवहां पहुंचे और नगर निगम के अतिक्रमण हटाओ अभियान को रोकने का हवाला देने लगे जिस पर एमएनए जयभारत सिंह ने सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में जब उन पर मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी तो विधायक शुक्ला के भतीजे बैरंग वापस लौट गये।