चरस समेत तस्कर दबोचा
हल्द्वानी,(उद संवाददाता)। बनभूलपुरा थाना पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर एक मादक पदार्थ तस्कर को धर दबोचा जिसके पास से 166ग्राम चरस व चरस बेचने के तराजू व अन्य सामान बरामद किया। जानकारी देते हुए बनभूलपुरा थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। उनके नेतृत्व में एसआई संजीत राठौर, कां. मुन्ना, मदन व प्रवीण कुमार गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिलने पर पुलिस टीम गांधीनगर पहुंची जहां मूलरूप से ग्राम सैजना दरउ किच्छा हाल निवासी गांधीनगर गुरदत्त सिंह उर्फ मंजीत पुत्र गुरमुख सिंह को संदिग्ध रूप से घूमते पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से 166ग्राम चरस व छोटा तराजू आदि सामान बरामद हुआ। पूछताछ करने पर मंजीत ने बताया कि नीरज नामक व्यक्ति से माल खरीदकर पिछले कई माह से बेचने का काम कर रहा है। उसका कहना था कि वह दसवीं पास है और घर परिवार को यह बताकर आया है कि वह हल्द्वानी में प्रापर्टी डीलिंग का काम करता है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार मंजीत का किच्छा से आपराधिक इतिहास मंगाया जा रहा है। पुलिस ने नीरज को भी सह अभियुक्त बनाया है।