धनराशि स्वीकृत होने के बावजूद नहीं बनी सड़क

विधायक ने सिडकुल के अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप,सीएम से करेंगे शिकायत

0

रूद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने जारी बयान में सिड्कुल के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए बिन्दुऽेड़ा से छतरपुर डाम होते हुए छतरपुर तक के स्वीकृत मार्ग को बिना बनाये ही धनराशि भुगतान करने का आरोप लगाया है। विधायक ठुकराल ने कहा कि 5 वर्ष पूर्व कांग्रेस के कार्यकाल में सड़क सिड्कुल कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने नापजोऽ कर स्टीमेट बनाया था। सड़क हेतु धनराशि भी स्वीकृत करवाई गई थी। जिसका कार्य उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को पूर्ण करना था। विधायक ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश निर्माण निगम ने बिना टेण्डर के ही भाटी कन्स्ट्रक्शन नामक कम्पनी से मिलीभगत कर पूरी धनराशि बिना सड़क निर्माण के ही जारी भी कर दी। परन्तु धरातल पर बिन्दुऽेडा से छतरपुर डाम तक का सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है।  विधायक ने बताया कि सिड्कुल कार्यदयी संस्था एवं उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्य आरम्भ करने हेतु कई बार आग्रह किया एवं सड़क निर्माण हेतु वार्ता हुई परन्तु इन्होने हमेशा कार्य शुरु होने की बात कर टाला। विधायक ने कहा पिछले कार्यकाल में उन्होंने कई बार सिड्कुल कार्यालय रुद्रपुर में अधिकारियों का घेराव भी किया परन्तु निर्माण कार्य आरम्भ नहीं हुआ। अभी पिछले दिनों भी सिड्कुल कार्यालय का घेराव कर क्षेत्रीय प्रबंधक सिड्कुल कमल कुमार कफल्टिया, जे- ई- सचिन कुमार के समक्ष मामले को लेकर नाराजगी जाहिर की गयी। इसके उपरान्त उन्होने सड़क का निरीक्षण भी किया परन्तु किसी भी प्रकार का निर्माण शुरू करने के लिये सन्तुष्ट नहीं किया गया और न ही सम्बन्धित भाटी कन्ट्रक्शन के ठेकेदार विवेक भाटी को सड़क निर्माण हेतु किसी भी प्रकार का नोटिस दिया गया। विधायक ठुकराल ने कहा कि उत्तफ़ सड़क निर्माण न कर सारी धनराशि को अधिकारियों ने मिली भगत कर भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया है। कहा कि कांग्रेस शासन में ऐसे और भी घोटाले इन अधिकारियों द्वारा किये गये हैं। श्री ठुकराल ने कहा कि इस मामले में पूरी जानकारी मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं उच्च अधिकारियों को देकर उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की जाएगी। ताकि जनता की ऽून पसीने की कमाई के पैसो की बंदरबाँट घोटालो में न हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.