पीएमओ ने दिये सड़क निर्माण में खामियों की जांच के निर्देश

प्रधानमंत्री पोर्टल पर की गयी शिकायत का लिया संज्ञान, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को लिखा गया पत्र

0

खटीमा(उद सवांददाता)। सीमा क्षेत्र खटीमा में 19 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़कों का निर्माण किया गया जिसमें कई खामियां पाई गई हैं। इस संबंध में समाजसेवी रोहित कुमार वर्मा द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को प्रधानमंत्री के पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि खटीमा शहर के अंतर्गत नालिया धनुषकार बनाई गई है। कोतवाली के सामने नालियों का निर्माण अधूरा किया गया। जल संस्थान के आगे  नालियों का निर्माण अधूरा  किया गया है। और जल संस्थान की दीवार तोड़ दी गई है। दर्ज शिकायत में कहा गया कि नगरपालिका की  नालियों को  खंडित कर  उन्हें चोक किया गया है जिसके आधार पर प्रधानमंत्री कार्यालय दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के देहरादून कार्यालय इस संबंध में उचित जांच के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र कारवाई हेतु पत्र लिखा गया। इस संबंध में देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय से संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण लिए लिखा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.