विकास के लिए धन की कमी नहीं आने देंगेः पाण्डेय
शिक्षा मंत्री ने सात करोड़ की लागत से हुए विकास कार्यों का किया लोकार्पण
गदरपुर(उद संवाददाता)। प्रदेश के शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री अरविंद पांडे ने गदरपुर नगर पालिका परिषद के अंतर्गत विभिन्न वार्डों में करीब 7 करोड रुपए से भी अधिक की लागत से हुए निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण किया। राजकीय इंटर कॉलेज गदरपुर के परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस, अधिशासी अधिकारी हरिचरन सिंह एवं सभासद जुनेद अंसारी, मंजू देवी, अमरजीत सिंह, ऋषभ कंबोज, परमजीत सिंह पम्मा, मनोज गुंबर, रोहित कुमार सुदामा, सतीश कुमार मिक्का, मीनाक्षी रवि, लीना संजीव झाम एवं विनीता चैधरी की मौजूदगी में कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने पूर्व सांसद बलराज पासी के साथ वार्ड नंबर 1 में नहर माइनर से सुभाष के घर तक सीसी टाइल्स रोड व नाली निर्माण कार्य, सुभाष के घर से फहीम के घर तक, करतारपुर रोड से शराफत अली के घर तक सीसी टाइल्स रोड न नाली निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 2 में शिशु मंदिर स्कूल रोड से रमेश व प्रमोद के घर तक सीसी टाइल्स रोड व नाली निर्माण कार्य, नैंन सिंह के घर से डा. दिलशाद के घर तक, अमर पुरी रोड से निसार के घर तक सीसी टाइल्स रोड व नाली निर्माण कार्य, मेहंदी हसन के घर से केवल सिंह के घर तक, कुलवंतनगर मार्ग से शन्नू के घर तक, गिरीश चंद्र सिंह के घर से जीवंती के घर तक, बुध बाजार स्थित सामुदायिक भवन के समीप टिन शेड(गैराज) निर्माण कार्य, नगर पालिका परिषद गदरपुर कार्यालय का अनुरक्षण कार्य, एनएच-74 से नगर पालिका परिषद कार्यालय तक सीसी टाइल्स रोड एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 3 में शिशु मंदिर मार्ग से राजवती के घर से अतर सिंह के घर से होते हुए आर्यनगर मार्ग तक सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य, बबलू गुप्ता के घर से चंद्र तिवारी के घर तक, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर प्रांगण में स्टेट निर्माण कार्य, हॉट मिक्स रोड, नाली निर्माण कार्य, गूलरभोज रोड मोटर मार्ग से हंसराज बजाज तक, वार्ड नंबर 4 में पन्नालाल के मकान से नहर माइनर तक सीसी टाइल्स रोड एवं नाली निर्माण कार्य, सकेनिया रोड से जीराज के घर तक सीसी टाइल्स रोड व नाली निर्माण, वार्ड नंबर 5 में मुख्त्यार सिंह के घर से स्वर्ण सिंह के घर तक, हरबंस सिंह के घर से मुख्त्यार सिंह के घर तक नाली निर्माण, नहर माइनर से दीपक के घर तक सीसी टाइल्स रोड व नाली निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 6 में सुरेंद्र कुमार के घर से सतीश छाबड़ा के घर तक सीसी टाइल्स एवं नाली निर्माण, बिपिन चंद्र शर्मा के घर से अमित नारंग के घर तक सीसी निर्माण व नाली निर्माण, दीनदयाल पार्क व सती मठ मंदिर का सौंदर्यीकरण, वार्ड नंबर 7 में मेन रोड से शिव मंदिर तक सीसी टाइल्स रोड नाली निर्माण कार्य, राकेश भुसरी के घर से विवेक पवार के घर तक नाली निर्माण कार्य, मस्जिद से नसीम के घर तक टाइल्स रोड व नाली निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 9 में रहिस के प्लाट से अब्दुल तारीख खुर्शीद के घर तक सीसी टाइल्स रोड व नाली निर्माण, महबूब के घर से ताहिर के घर तक, तुफैल के घर से शफीक के घर तक, जाहिद के घर से जमील के घर तक टाइल्स रोड एवं नाली निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 10 में जाकिर के घर से अंजार के घर तक, इकबाल हुसैन के घर तक टाइल्स रोड व नाली निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 11 में शिव कुमार वर्मा के घर से आशा रानी कोचर के घर तक सीसी टाइल्स रोड व नाली निर्माण, नगर सीमा अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर मार्ग, नाली मरम्मत, स्लैब निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 1 में करतारपुर रोड से मोहन के घर तक नाली निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 2 में मेन रोड से शमशान घाट तक सीसी रोड का निर्माण कार्य, अनीश के घर से सागर के घर तक नाली निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 8 में कब्रिस्तान में मिट्टðी भरानध् फुटपाथ टाइल्स निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 9 में सुलेमान के घर से जमील के घर तक सीसी रोड निर्माण तथा वार्ड नंबर 11 में नहर माइनर से हरस्वरूप के घर तक टाइल्स रोड व नाली निर्माण का कार्य, वार्ड नंबर 1 में सीसी रोड का निर्माण मेन रोड से गर्ल्स स्कूल तक, राजू कारीगर के घर से चरणजीत के घर तक, श्री सनातन धर्म मंदिर प्रांगण में सीसी रोड का निर्माण, दुर्गाकान्त के घर से पोल्ट्री फार्म तक सीसी रोड का निर्माण, गुरुद्वारा प्रांगण एवं नाले से बाबू के घर तक सीसी रोड का निर्माण, वार्ड नंबर 2 में वाहिद के घर से हरिओम सक्सेना के घर तक सीसी रोड का निर्माण, गुरुनानक राइस मिल से शिवराज के प्लॉट तक नाला निर्माण का कार्य, वार्ड नंबर 4 में विक्की गुप्ता के घर से विशाल सक्सेना के घर तक, मंदिर से शिवनारायण शर्मा के घर तक, गूलरभोज रोड से जयकिशन के घर तक, जय किशन के घर से संदीप बत्रा के घर तक, अजय ग्रोवर के घर से अशोक डंग के घर तक सीसी टाइल्स रोड का निर्माण, वार्ड नंबर 5 में सुभान अहमद के घर से प्रगति स्कूल तक, गूलरभोज रोड से विनोद के घर से होते हुए प्रेमचंद के घर तक नाली निर्माण, वार्ड नंबर 6 में खान बहादुर के घर से मस्जिद के गेट तक, मजार से नहर तक, अकबर अली के घर से शरीफ के घर तक सीसी रोड का निर्माण, वार्ड नंबर 9 में मेन रोड से गुंजन सुखीजा के घर तक, मेन रोड से ही विनोद कुमार के घर तक, नहर से नरेंद्र सिसोदिया के घर तक सीसी रोड का निर्माण, नहर पर भगवान दास के घर से मजार तक स्लैब का निर्माण कार्य, वार्ड नंबर 1 में शिशु मंदिर रोड से सत्संग भवन रामबाबू के घर से योगेंद्र के घर तक सीसी टाइल्स रोड का निर्माण, वार्ड नंबर 3 में सकेनिया रोड से भगवान दास गुप्ता के घर तक, सकेनिया रोड से कुलवंत सिंह के घर तक एवं स्ट्रीट रोड, वार्ड नंबर 5 में डॉक्टर हेडगेवार पार्क के चारों ओर से चैहान के घर तक, स्वर्ण सिंह के घर से बाईपास तक सीसी रोड एवं गूलरभोज रोड से सतीश के घर दक्षिण साइड तक सीसी व नाली निर्माण के कार्य का लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडे ने कहा कि गदरपुर नगर को सुन्दर गदरपुर- स्वच्छ गदरपुर की परिकल्पना के अनुरूप विकसित करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस के प्रयासों से विभिन्न वार्डों में कराये गये विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जनता की मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता से पूरा कराया जायेगा और खजाने में कोई कमी नहीं छोडी जायेगी। पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि करोडों रूप्ये की लागत से नगरपालिका क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों से हर वर्ग की जनता लाभान्वित हो रही है। उन्होंने कहा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगिण विकास के लिए प्रदेश की सरकार हमेशा तत्पर है। इससे पूर्व पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडे एवं पूर्व सांसद बलराज पासी का विशाल फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस ने अपने सम्बोधन में कीा कि गदरपुर की जनता को एक आदर्श नगरपालिका के रूप में पहचान दिलायी जायेगी। उन्होंने कैबिनेट मंत्री अरविन्द पांडे के प्रयासों से नगर पालिका क्षेत्र में कराये गये निर्माण एवं विकास कार्यों में दिये गये योगदान को सराहा तथा सभासद मंडल के सहयोग से एक मांग पत्र भी सौंपा। कार्यक्रम का संचालन संजीव बुधौरी ने किया। इस अवसर पर एसडीएम एपी बाजपेई, भाजपा नेता राजेश गुम्बर मिन्नी, तरूण दूबे, अभिषेक गुम्बर, युगल किशोर गुप्ता, सीताराम सिंह चैहान, अल्ताफ हुसैन, अशोक बांगा, जयपाल शर्मा, कृपाल सिंह बिष्ट, विजेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, पीएन मिश्रा, एके पांडे, व्रिजेश कुमार बिल्लन, संजीव झाम, रवि कुमार, जकी उल्ला खां, डा. सोनू विश्वास, रामविलास साह, श्याम लाल सुखीजा, धर्मचंद खेडा, सतजीत सिंह गुलाटी, दीपक शर्मा, मोहन लाल खेडा, अब्दुल खालिक, प्रेम सिंह, कुंवर सिंह, इब्ने अली, पंकज कांडपाल, मनोज पांडे, जुल्फेकार अली, रमेश मदान, आकाश कोचर, राजू सिंधी, सूर्यभान गुप्ता, गुडडन चतुर्वेदी, विशम्भर लाल मदान, अफसर अली, जमालुददीन शाह, कुरबान अली भोला, अमित शमा, असगर अली, केवल कृष्ण नारंग डा. शकील अहमद एवं नाजिम अली सहित सैकडों की संख्या में नगरवासी मौजूद थे।