प्रस्तावित ट्रंचिंग ग्राउण्ड के विरोध में की बैठक
रुद्रपुर(उद सवांददाता)। वार्ड 25 में बनाए जा रहे ट्रेंचिंग ग्राउंड के विरोध में, मॉडल कॉलोनी में सभा का आयोजन किया गया जिसमें नगर निगम क्षेत्र में कूड़े के निस्तारण की समस्या को लेकर शहर की जनता बहुत समय से त्रस्त है परंतु नगर निगम के नागरिकों द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों द्वारा इसके समाधान के लिए प्रयास किए गए और पहाड गंज में कूड़े के ढेर के समाधान के लिए ए एन झा कॉलेज की जमीन पर नया टचिंग ग्राउंड बनाने का कार्य शुरू किया जा रहा है। परंतु शहर के एक वार्ड से कूड़े के ढेर को दूसरे वार्ड में आबादी के बीचोबीच स्थानांतरित कर देना दीर्घकालिक समाधान नहीं है। शहर धीरे-धीरे महानगर का रूप ले रहा है और आने वाले कुछ वर्षों में इसकी आबादी निरंतर बढ़ती रहेगी जिससे प्रतिदिन हजारों टन कूड़ा निकलेगा और जिस स्थान पर मॉडल कॉलोनी के बिल्कुल के साथ नया ट्रंचिंग ग्राउंड वर्तमान नगर निगम द्वारा बनाने का काम हो रहा है वह आने वाली पीढ़ियों के लिए घातक सिद्ध होगा ऐसी स्थिति में यदि शहर के समस्त नागरिक यह सोच ले कि इससे केवल मॉडल कॉलोनी एवं फाजिलपुर की कुछ कॉलोनियों ही प्रभावित हो रही हैं तो यह भूल है। बैठक में कहा गया कि सामाजिक संस्थाओं धार्मिक संस्थाओं एवं राजनीति दलों के जनप्रतिनिधियों को सामूहिक प्रयास करना होगा। इस दौरान प्रस्तावित टचिंग ग्राउंड के विरोध में कई बिन्दुओ पर बात की गई। जिसमें प्रजापति महा सभा के प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह प्रजापति व लाल शर्मा, सुरेंद्र सिंह, संजीव, हरीश चंद्र, स्वर्ण सिंह चीमा, नीरज कुमार साह, रमेश अग्रवाल, नीरज अग्रवाल ,विनोद यादव,अमित जैन, रामेश्वर प्रसाद साह, मनवीर सिंह, बलवीर सिंह, नवाब सिंह, हर्षदीप, अंकित गुप्ता, केशवदास खेड़ा, महेश छाबड़ा, सुशील अग्रवाल, राजेंद्र गोयल, सुशील घीक, एसपी सिंह, बलदेव सिंह चोपड़ा, राजेश शाह, आरती सिंह, सिद्धार्थ, एनके अरोड़ा आदि थे।