हत्याकाण्ड के खुलासे को लगाई दो टीमें

हत्याकाण्ड के दूसरे दिन भी बदमाशों का नहीं मिला कोई सुराग

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। कार सवार बदमाशों ने सरे शाम मुखबिर की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। रुपयों के लेन-देन को लेकर घटी इस घटना में मृतक के दो भाई भी गोली लगने से घायल हुए हैं। जिन्हें रामनगर के राजकीय चिकित्सालय से उपचार के लिए हल्द्वानी के हायर सेंटर ले जाया गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद आज उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। उधर आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की दो टीमें लगातार दबिश दे रही हैं । जानकारी के मुताबिक मालधन नंबर 8 रामनगर निवासी संतपाल 48 वर्ष पुत्र राम सिंह गत शाम घर में मौजूद था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर काशीपुर निवासी एक युवक का फोन आया। संतपाल तुरंत घर से कुछ दूरी पर स्थित दुकान के लिए चल पड़ा। बताते हैं कि संतपाल को बहाने से बुलाने के बाद कार सवार कुछ लोगों ने उसे बुरी तरह मारा पीटा। संतपाल के छोटे भाई जोगिंदर तथा बलवीर को जब इसका पता चला तो वह मौके पर पहुंचे। जब तक वह कुछ समझ पाते कार सवार बदमाशों ने तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के कारण संतपाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दोनों भाई फायरिंग की घटना में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें रामनगर के राजकीय चिकित्सालय से उपचार के लिए हल्द्वानी के हायर सेंटर ले जाया गया। मृतक के पिता ने बताया कि मालधन चैराहे के समीपजब वारदात हो रही थी तो वह भी मौके की ओर भागे लेकिन तब तक कार सवार बदमाश तमंचा लहराते मौके से फरार हो गए। मृतक के पिता ने बताया कि गोली मारने वाले सभी बदमाश काशीपुर के हैं। मृतक के पिता ने यह भी बताया कि घटना के बाद से उसके पुत्र सतपाल की मोटरसाइकिल तथा मोबाइल गायब है। मृतक के पिता ने बताया कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर रामनगर पुलिस मौजूद थी लेकिन उसने मामला संज्ञान में आने के बावजूद बदमाशों को पकड़ने का प्रयास नहीं किया। मृतक संत पाल के 2 पुत्र तथा तीन पुत्रियां हैं। बताया जाता है कि वह पुलिस के लिए मुखबिरी करता था। इस बीच गलत लोगों की संगत में पड़कर वह धोखाधड़ी भी करने लगा था। चर्चा है कि संतपाल को गोली मारकर मौत के घाट उतारने वाले उसके अपने दोस्त ही हैं। 5 दिन पूर्व लेनदेन के मामले में संतपाल तथा एक युवक को पूछताछ के लिए काशीपुर कोतवाली में लिया भी गया था। बताया गया कि मृतक नशे का भी आदी था। फिलहाल पुलिस की दो टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.