लाखों के माल सहित दो चोर गिरफ्तार किये
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। विगत रात्रि ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र स्थित वर्कशाप से चोरी हुए लाखों के लोहे के सामान समेत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किशोर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। थाना परिसर में मामले का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर हिमांशु शाह ने बताया कि 5 जुलाई की रात्रि गंगापुर रोड कौशल्या इंक्लेव निवासी सुरेश माथुर पुत्र स्व. रामलाल की बसेरा कालोनी दक्ष चैक पर स्थित वर्कशाप कार्तिक इण्टरप्राइजेज से अज्ञात चोरों ने लाखों रूपए कीमत का लोहे का सामान चोरी कर लिया था। सुरेश ने घटना की रपट दर्ज करायी। उन्होंने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर उन्होंने थाना पुलिस को टीम गठित करने को कहा। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सीसी टीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों का संकलन कर जांच की गयी तथा संदिग्ध लोगों की खोजबीन की। श्री शाह ने बताया कि आज प्रातः क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मुखबिर से जानकारी मिलने पर पुलिस टीम आनंदपुर रोड फुलसुंगा तिराहे पर पहुंची जहां पूर्व में सीसी टीवी कैमरे की फुटेज में दिखायी दिया किशोर संदिग्ध रूप से घूमता दिखायी दिया। पुलिस टीम ने किशोर को पकड़कर जब उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि उसी ने विगत रात्रि वर्कशाप से लोहे का सामान चोरी किया था और उसे झाड़ियों में छिपाकर रख दिया था। किशोर का कहना है कि उसने टुकटफक में रखकर सिडकुल रोड स्थित एक धर्मकांटे के पास कबाड़ी को लोहे का चुराया गया सामान मात्र 2500 रूपए में बेच दिया था जिसने मौके पर 1हजार रूपए दिये और बाकी पैसे सायंकाल देने को कहा। सीओ ने बताया कि किशोर को अपने संरक्षण में लेकर उसकी निशानदेई पर सिडकुल रोड स्थित कबाड़ी की दुकान पर औचक दबिश दी गयी जहां ग्राम बहादुरपुर पोस्ट समझपुर मीरगंज बरेली निवासी हाल निवासी सिडकुल रोड इसलाम पुत्र उसमान को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर तलाशी लेने पर वर्कशाप से चोरी किया गया लगभग 2लाख की कीमत का लोहे का सामान बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान इसलाम ने किशोर से सामान खरीदना भी स्वीकार किया। पकड़ने वाली पुलिस टीम में सीओ हिमांशु शाह के साथ थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी,एसआई धर्मेन्द्र आर्य,एसआई दिनेश सिंह, कां. नीरज भोज, कुलदीप व नीरज शुक्ला शामिल थे।