जमरानी बांध बनाना सरकार की प्राथमिकताःभट्ट
हल्द्वानी(उद सवांददाता)। हरियाली का प्रतीक हरेला पर्व पखवाडे मे कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड की पहल पर मण्डी समिति द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा। रविवार को कुसुमखेडा हनुमान मन्दिर के पास काश्तकारों व क्षेत्रीय जनता को मण्डी समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अध्यक्ष उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड गजराज सिंह बिष्ट,सांसद अजय भटट, विधायक बंशीधर भगत,चन्दन राम दास, मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला व जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से 2500 फलदार पौधो का निशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम मे प्रगतिशील किसान चन्दन सिह लटवाल को शाल, प्रतीक चिन्ह व पौध भेंट कर सम्मानित किया गया। अपने सम्बोधन मे सांसद श्री अजय भटट ने कहा कि आधुनिक भौतिकवादी युग में हम अपने निजी स्वार्थो के लिए वृक्षों का अन्धाधुंध कटान कर रहे है, लेकिन अफसोस की बात है कि कटान के सापेक्ष वृक्षारोपण के प्रति हम उदासीन है। उन्होने कहा कि जलस्रोतों, नौलों, गधेरों व नदियों के रिचार्ज को दृष्टिगत रखते हुये वृहद वृक्षारोपण किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक बूथ को पंचवटी बनाया जायेगा यानि प्रत्येक बूथ पर पांच पौधो का रोपण किया जायेगा। उन्होने कहा वर्तमान में पर्यावरण मे हवा, पानी दूषित हो रहा है तथा पानी की निरंतर कमी हो रही है, पौधों का रोपण कर हम इस समस्या से निजात पा सकते है। श्री भटट ने कहा जमरानी बांध बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता मे है। उन्होने कहा जमरानी बांध बनने से तराई भाबर मे पानी की समस्या दूर होगी व विकास होगा। उन्होने कहा सांसद निधि से पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता से धनराशि दी जायेगी। अध्यक्ष उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड गजराज सिंह बिष्ट ने कहा मण्डी समिति द्वारा काश्तकारो को फलदार पौध वितरित की जा रही है। उन्होने पौधोें को अपने बुजुर्गोें के नाम पर रोपित कर सेवा करने को कहा ताकि पौधे जीवित रह सकें। उन्होेने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अल्मोडा व चमोली जनपद को मण्डी द्वारा गोद लेकर काश्तकारो का 5.50 लाख का पहाडी उत्पाद खरीदा है। सरकार द्वारा पहाड के काश्तकारों को लाभ पहुचाने की दृष्टि से सभी फसलों के दाम तय किये गये। उन्होने कहा काश्तकार अधिक से अधिक जैविक उत्पादन करें। उन्होने कहा कि जैविक उत्पादो के अलग से मण्डी बनाई जायेगी ताकि काश्तकारों को अपने उत्पादन का उच्च दाम मिल सके व काश्तकारों की आय 2022 तक दोगुनी हो सके। अपने सम्बोधन में मेयर डा0 जोगेन्दर पाल सिह रौतेला ने कहा अपने क्षेत्र के पेड-पौधे, जडीबूटी,जीवजन्तु, पेयजल स्रोत आदि का संरक्षण एवं सर्वधन करना हमारा दायित्व है। उन्होने कहा कि पेड लगाने के साथ ही उनकी परवरिश करनी चाहिए। श्री रौतेला ने कहा कि कुसुमखेडा क्षेत्र के लिए एडीबी द्वारा लगभग 3.50 करोड की पेयजल योजना स्वीकृत कर दी गई है साथ ही क्षेत्र में नगर निगम द्वारा प्रकाश व्यवस्था भी की जायेगी। कालाढूगी विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि क्षेत्र के विकास एवं पेयजल समस्या दूर करने के लिए जमरानी बांध निर्माण अति आवश्यक है उन्होने सांसद श्री भटट से जमरानी बांध निर्माण मे तेजी लाने का आग्रह किया। कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, मण्डल अध्यक्ष प्रताप बोरा आदि द्वारा सम्बोधित किया गया। संचालन चन्दन सिह बिष्ट द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पार्षद धीरज पाण्डे,दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, राजेन्द्र सिह बिष्ट,सचिन साह, महेन्द्र अधिकारी, कमल नयन, प्रदीप जनौटी,दीपा कन्याल,प्रकाश रावत, भुवन भटट, हरीश भटट, राजेन्द्र अग्रवाल, डीडी दुम्का, दिनेश खुल्वे, चतुर सिह बोरा,गोविन्द सिह ताकुली, रघुवर जोशी, गणेश पंत, नवल किशोर जोशी, विजय मनराल,आलम सिह नदगली,भूपेन्द्र क्वीरा, मनीष कोश्यारी, जितेन्द्र मेहता, के अलावा महाप्रबन्धक मण्डी विपणन बोर्ड परितोष वर्मा, सचिव मण्डी समिति विश्वविजय सिह देव के अलावा अनेक गणमान्य, काश्तकार व क्षेत्रीय जनता मौजूद थी।