लाखों की स्मैक के साथ रूद्रपुर के पूर्व भाजपा नेता सहित दो गिरफ्तार
हल्द्वानी,(उद संवाददाता)। एसएसपी के निर्देश पर जनपद में चलाये जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस को उस समय महत्वपूर्ण सफलता हासिल हुई जब रूद्रपुर के निवासी दो युवकों से पुलिस ने करीब 80ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। तस्करी में पकड़ा गया एक युवक पूर्व में भाजपा का पदाधिकारी भी रह चुका है ।उसे पूर्व में भी स्मैक के साथ पकड़ा गया था जिसके बाद भाजपा ने उसे पार्टी से निष्कासित कर दिया था। पूछताछ के दौरान पकड़े गये दोनों युवकों से जनपद में स्मैक की हो रही अवैध तस्करी के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी मिलीं। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि जनपद में नशे के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत एएसपी अमित श्रीवास्तव के निर्देशन में सीओ दिनेश चंद डोडियाल को एसओजी नैनीताल व कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम गठित की गयी। टीम द्वारा टांडा बैरियर में चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गये युवकों ने अपना नाम पता रम्पुरा वार्ड 23 रूद्रपुर निवासी कान्ती कोली पुत्र मंगलराम व रम्पुरा वार्ड 8 रूद्रपुर निवासी सोनू कोली पुत्र स्व. प्रेमशंकर बताया। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान कान्ती कोली के कब्जे से 21.7ग्राम स्मैक जबकि सोनू के कब्जे से 29.15 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पकड़े गये दोनों स्मैक तस्करों से जब कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि कुलड़िया बरेली निवासी प्रेमपाल व दरऊ किच्छा से अनस व समीर से स्मैक खरीदकर लाते हैं तथा रूद्रपुर के ट्रांजिट कैंप से भी स्मैक खरीदते हैं। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये दोनों स्मैक तस्करों ने बताया कि वे रूद्रपुर के अलावा हल्द्वानी व कई पर्वतीय क्षेत्रों में स्मैक बेचते हैं और डिमांड मिलने पर उपलब्ध भी कराते हैं। हल्द्वानी व पर्वतीय क्षेत्रों में उनसे स्मैक के काफी खरीददार हैं। स्कूली छात्रों को बेचकर भारी मुनाफा कमाते हैं। पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर, टीपीनगर चैकी प्रभारी सुशील कुमार, एसओजी प्रभारी दिनेश पंत, टीपीनगर चैकी एसआई रमेश पंत, कां. ललित कांडपाल, गणेश जोशी, अशोक कुमार, एसओजी के कां. कुंदन कठायत, त्रिलोक रौतेला, गुणवंत सिंह, रियाज अहमद, जितेंद्र कुमार व अ निल गिरी शामिल थे।